इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कांग्रेस भी अब एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। अब कांग्रेस की ओर से भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और सम्मान को देशभर में जन-जन तक पहुंचाने के लिए जय हिंद सभाएं शुरु की जाएगी। कांग्रेस की ओर से ये अभियान 24 से 31 मई तक देश के 16 प्रमुख शहरों में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राजस्थान के कई नेताओं ने कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी है।
जय हिंद सभाओं के लिए कांग्रेस ने जिन वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं, उनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, हरीश चौधरी और जितेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है। इसी के तहत तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके अशोक गहलोत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभा को संबोधित करेंगे।
वहीं राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को चंडीगढ़ और हरीश चौधरी को हल्द्वानी और भंवर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को गुवाहाटी में सभा को संबोधित करने की जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस की इन सभाओं में केवल राजनीतिक नेता ही नहीं, बल्कि सेना के पूर्व अधिकारी, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा नेता हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस के इन नेताओं को भी मिली है बड़ी जिम्मेदारी
इस अभियान के तहत शिमला के लिए अजय माकन, जबलपुर के भूपेश बघेल, बाड़मेर के लिए रणदीप सुरजेवाला, बेंगलुरु के लिए केसी वेणुगोपाल, मुजफ्फरपुर के लिए गौरव गोगोई, पुणे के लिए पवन खेड़ा, भुवनेश्वर के लिए दीपेंद्र हुड्डा, पठानकोट के लिए कन्हैया कुमार, गोवा के लिए कर्नल रोहित चौधरी और कोचीन के लिए अनुमा आचार्या को जिम्मेदारी दी गई है।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
कैसे एक महीने में 1,00,000 रुपये का SIP बना सकता है करोड़ों का फंड
Travel Tips: पत्नी को जन्मदिन की पार्टी देने के लिए आप चुन लें Trishla Farmhouse, यादगार बनेगा दिन
द ओल्ड कंट्री बंपकिन: एपिसोड 8 की रिलीज़ डेट और कहानी की झलक
Big update on PAN-Aadhaar link: अगर एनरोलमेंट ID से बनवाया था पैन, तो ये खबर आपके लिए है!
Amrit Bharat Station : अब ट्रेन का सफर होगा और भी मज़ेदार, स्टेशनों पर मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं!