इंटरनेट डेस्क। पहलगाम अटैक पर बॉलीवुड के दबंग और सब के चहेते भाई जान यानी सलमान खान का बयान भी अब आ गया है। वैसे तो देश भर के लोगसोशल मीडिया में इस आतंकवादी हमले पर लोग संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं और आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया बॉलीवुड से भी सामने आ रही है शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि कश्मीर जो धरती पर जन्नत था अब नर्क बनता जा रहा है।
सोशल मीडिया पोस्ट जाते दुखसलमान खान ने सोशल मीडिया की मदद लेते हुए अपना दुख जाहिर किया और कहा कि बेगुनाहों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा दिल बहुत दुखी है क्योंकि बेगुनाह लोगों को की जान गई है। उन्होंने कहा कि किसी एक बेगुनाह को मारना पूरे कायनात को मारने के जैसा है। बता दे की बॉलीवुड के भाई जान हमेशा अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए जाने जाते रहे हैं। इस हमले की भी सलमान खान ने कड़े शब्दों में आलोचना कर यह दिखा दिया है कि वह पक्के भारतीय हैं।
कश्मीर जाने की अपील...बता दे की बॉलीवुड अभिनेता की चर्चित फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग कश्मीर में हुई थी। शूटिंग के दौरान वह वहां की वादियों से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने कहा था कि कश्मीर दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह और हर एक इंसान को अपनी जिंदगी में एक न एक बार कश्मीर जरूर जाना चाहिए। जाहिर सी बात है किस तरह के हमले से सलमान खान का दिल टूटा है।
PC:bangaloremirror
You may also like
लड़की ने किया कैदी का इंटरव्यू.. पूछा रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है., कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब▫ ♩
रात में एक साथ सोईं थीं दो सगी बहनें. सुबह के समय जब उन्हें जगाने पहुंचा पिता तो दरवाजा खोलते ही उड़ गए होश▫ ♩
कुशीनगर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना, पुलिस ने की कार्रवाई की मांग
फूलन देवी: एक साहसी महिला की कहानी जो बनी बैंडिट क्वीन
छत्तीसगढ़ : पहलगाम हमले पर ओपी चौधरी की राहुल गांधी से अपील, 'ऐसे समय राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर उठना चाहिए'