इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों ने 22 अप्रैल 2025 यानी मंगलवार के लिए भी पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों को जारी कर दिया है। कंपनियों की ओर से रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी किया जाता है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। राजस्थान में भी आज दोनों ही ईंधनों की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। आज यहां पर पेट्रोल 105.50 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं डीजल 90.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल के लिए 94.72 और डीजल के लिए प्रति लीटर 87.62 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.44, डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76, चेन्नई में पेट्रोल 100.85, डीजल 92.44 प्रति लीटर की कीमत पर लोगों को मिल रहा है।
बेंगलुरु में 102.86 और डीजल 91.02, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 और डीजल 82.40, नोएडा में पेट्रोल 94.87 और डीजल 88.01 और पटना में 105.18 और 92.04 रुपए एक लीटर पेट्रोल के लिए खर्च करने पड़ रहे हैं। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से रोजाना सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी किया जाता है।
मार्च 2024 में अन्तिम बार बदली थी कीमतें
गौरतलब है कि देश में आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। इस दौरान दोनों ईंधनों की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था। इसके बाद से उपभोक्ताओं को कोई बड़ी राहत नहीं मिली है।
PC:financialexpress
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
घर वालों से झूठ बोलकर दिल्ली आए थे मनोज बाजपेयी, सच जानने पर पिता ने दी थी मजेदार प्रतिक्रिया
वक्फ कानून के खिलाफ दिल्ली में 'वक्फ बचाओ सम्मेलन'
यूपी : वाहन पंजीकरण प्रणाली में लापरवाही पर बड़ा कदम, 51 डीलरों और 28 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को नोटिस
आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल, बोले- विराट कोहली पर कार्रवाई नहीं, दिग्वेश राठी पर दो-दो बार जुर्माना
'या हबीबी, या हबीबी…' कहकर मोहम्मद बिन सलमान से मिलेंगे पीएम मोदी, ओवैसी का हमला