Next Story
Newszop

सचिन पायलट के अगले सीएम बनने के सवाल पर Dotasra ने दिया बड़ा बयान

Send Push

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को टोंक में सचिन पायलट के जन्मदिन पर उठी मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है। डोटासरा ने इस दौरान कांग्रेस कार्यकताओं के सामने सचिन पायलट के सीएम बनाने की मांग वाले सवाल पर कहा कि धन्यवाद! यह काम आलाकमान करते हैं, मैं नहीं। इस दौरान डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर भी निशाना साधा है।

मुख्यमंत्री भजनलाल के बयान मगरमच्छ जल्द पकड़े जाएंगे के सवाल पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ‍कब पकड़े जाएंगे? मैं तो घूम ही रहा हूं। उन्होंने इस संबंध में तंज करते हुए कहा कि पर्ची बदल जाएगी उसके बाद पकड़ोगे क्या बड़े मगरमच्छ? वहीं डोटसरा से अतिवृष्टि से पूरे प्रदेश में किसानों की फसल बर्बाद होने को लेकर कहा कि सरकार ने किसी को किसी तरह की सहायता मुहैया नहीं कराई।

आपको बता दें कि गत कांग्रेस सरकार में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सीएम पद को लेकर काफी खींचतान देखने को मिली थी। ये बहस अब भी लगातार बरकरार है कि अगला सीएम का दावेदार कौन होगा?

PC:firstindianews
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now