Next Story
Newszop

Nepal: युवाओं के भारी विरोध के सामने झुकी सरकार, हटा दिया है सोशल मीडिया से बैन

Send Push

इंटरनेट डेस्क। नेपाल सरकार युवाओं के भारी विरोध के सामने झुक गई है। सरकार ने Gen-Z यानी 18 से 28 साल के युवाओं के सामने झुकते हुए सोमवाार देर रात सोशल मीडिया से बैन हटा लिया है। कैबिनेट बैठक के बाद संचार मंत्री पृथ्वी गुरुंग ने इस संबंध में जानकार दी है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रदर्शनकारियों की बात मान ली है, हमने सोशल मीडिया ओपन कर दिया है। उन्होंने अब युवाओं से विरोध बंद करने की अपील की है। हालांकि प्रदर्शनकारी अभी सड़कों पर डटे हुए हैं। खबरों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने पीएम की इस्तीफे की मांग की है।

आपको बात दें कि इससे पहले नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से रोक हटाने से मना कर दिया था। इसके बाद Gen-Z यानी 18 से 28 साल के युवाओं ने प्रदर्शन कर दिया था। इसके बाद पुलिस को गोलियां तक चलानी पड़ गई थी। इस विरोध -प्रदर्शन में 19 लोग मारे गए थे, जबकि 400 से ज्यादा घायल हुए थे। यूएन मानवाधिकार कार्यालय की ओर से हिंसा पर दुख जाहिर करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

PC:indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now