खेल डेस्क। केएल राहुल (100) और कप्तान शुभमन गिल (50) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन भारत ने वेस्टंडीज पर बढ़त ले ली है।
वेस्टंडीज के 162 रन के जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन समचार लिखे जाने तक चार विकेट गंवाकर 238 रन बना लिए हैं। इस प्रकार टीम इंडिया की पहली पारी के आधार पर बढ़त 76 रन की हो गई है। केएल राहुल ने टेस्ट कॅरियर का 11वां शतक जड़ा। उन्होंने 190 गेंदों पर शतक पूरा किया। केएल राहुल ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके लगाए। उन्होंने कुल 197 गेंदों का सामना किया।
शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हुए
टीम इंडिया को 188 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। कप्तान शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने रोस्टन चेज ने कैच आउट कराया। यह गिल के टेस्ट कॅरियर का आठवां अर्धशतक रहा। गिल और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। गिल ने अपनी पारी में 100 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए।
राहुल ने करीब 9 साल शतकीय पारी खेली
केएल राहुल का घरेलू सरजमीं पर यह केवल दूसरा टेस्ट शतक है। भारत में उन्होंने करीब 9 साल शतकीय पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेपक में टेस्ट शतक जड़ा था। इस पारी में उन्होंने 199 रनबनाए थे। भारतीय टीम ने दूसरे दिन दो विकेट के नुकसान पर 121 रन से आगे खेल शुरू किया। यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन 36 रन की पारी खेली थी।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भारत मजबूत आर्थिक विकास पथ पर, अब सबसे बड़ा आर्थिक केंद्र: आरबीआई के पूर्व उप गवर्नर
अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रतिनिधिमंडल 4 अक्टूबर को जाएगा बरेली, पीड़ित परिवारों से करेगा मुलाकात
ग्वालियर : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास कार्यों की समीक्षा की, सड़कों पर विशेष ध्यान
पहली बार पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र परिसर से बाहर होगा : हरजोत बैंस
राजस्थान में सस्ती हुई बिजली, उपभोक्ताओं को बड़ी राहत – घरेलू, औद्योगिक और कृषि श्रेणियों में घटे एनर्जी चार्ज