जयपुर। बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का करीब 80 साल की उम्र में बुधवार रात नई दिल्ली में में निधन हो गया। कांग्रेस के दिग्गज नेता सोनाराम चौधरी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। यहां सीने में दर्द होने पर उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उनका ऑपरेशन भी किया गया था। खबरों के अनुसार, सोनाराम चौधरी का बुधवार रात ग्यारह बजे निधन हुआ।
सोनाराम का पैतृक गांव मोहनगढ़ में अंतिम संस्कार किया जाएगा। कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
सीएम भजनलाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद, कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
हम साथ में सांसद एवं विधायक भी रहे: गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। करीब 25 साल तक सेना एवं इसके बाद राजनीति तथा समाजसेवा में आपने बड़ा योगदान दिया। हम साथ में सांसद एवं विधायक भी रहे। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य एवं संबल देने की प्रार्थना करता हूं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिजनों को संबल दें।
PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
खुशखबरी! ऊटी जाने वाले पर्यटकों के लिए विशेष पर्वतीय ट्रेन का हाेगा संचालन
सीसीपीए ने भ्रामक विज्ञापनों के लिए रैपिडो पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 220 बिस्तर के अस्पताल भवन निर्माण को मिली मंजूरी
भोपाल : राजधानी में नौवीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, रात को सोया, सुबह उठा ही नहीं
भोपाल में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ड्रग तस्करी और दुष्कर्म के आरोपी मछली परिवार की कोठी पर चला बुलडोजर