इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन में फरवरी, 2022 से चल रहे युद्ध को रोकने का रास्ता तलाश रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से व्हाइट हाउस में मुलाकात की है। इससे पहले उन्होंने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक की थी। जेलेंस्की-ट्रंप मुलाकात के बाद रूस और यूक्रेन के बीच की जंग रुकवाने को लेकर बड़ी उम्मीद बंधी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि जल्दी ही पुतिन और जेलेंस्की आमने-सामने बैठकर बात कर सकते हैं।
खबरों के अनुसार, दूसरी बात अमेरिका के राष्ट्रपति बने ट्रंप ने अब बोल दिया कि वह युद्ध समाप्त करने के लिए रूसी और यूक्रेनी राष्ट्रपतियों के बीच आमने-सामने की बातचीत की व्यवस्था करेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात का ऐलान सोशल मीडिया के माध्यम से किया है। उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कहा कि जेलेंस्की और सात यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस में बैठक के बाद उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से त्रिपक्षीय बैठक पर बात की है।
पुतिन और जेलेंस्की के बीच बैठक की व्यवस्था ट्रंप
ट्रंप ने इस संबंध में बताया कि मैंने पुतिन और जेलेंस्की के बीच बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी है, जिसके लिए एक स्थान तय किया जाएगा। वह खुद बैठक की मेजबानी करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी दी कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इस संबंध में मास्को और कीव के साथ समन्वय कर रहे हैं।
PC:bbc
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
चीनी घुसपैठ को लेकर जापान फिक्रमंद, सेनकाकू द्वीप पर सी-गार्डियन ड्रोन को किया तैनात
Citroen Basalt Discount : सिट्रोएन बेसाल्ट पर 2.80 लाख तक की छूट, स्टॉक खत्म होने से पहले बुक करें
दांतों की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसीˈ नुस्खे इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगा
संसद परिसर में विपक्षी इंडी गठबंधन का प्रदर्शन, खरगे का आरोप- जनता के साथ हो रहा अन्याय
मूसलाधार बारिश से महाराष्ट्र के मुंबई का जनजीवन अस्त व्यस्त, लोकल सेवा बाधित