इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के भाजपा सांसद और विधायक तीन दिनों तक गुजरात में ट्रेनिंग लेने के लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी की कर्मभूमि गुजरात में आयोजित होने वाले इस ट्रेनिंग कैंप में मौजूदा लोकसभा स्पीकर ओम माथुर और राजस्थान के कम भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। इस ट्रेनिंग कैंप का मुख्य उद्देश्य सांसदों और विधायकों को गुड गवर्नेंस की जानकारी देना है। इसके साथ ही ट्रेनिंग कैंप में विधायकों और सांसदों को एक्टिव रखने और समय-समय पर जनता के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए भी जानकारियां दी जाएगी।
5 में से 7 में तक होगा आयोजनइस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के कांवरिया में होने वाला है। जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि राजस्थान के सभी सांसद और विधायक इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां बता दे की ट्रेनिंग कैंप में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन के महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल होंगे और विधायक और सांसदों को संबोधित भी करेंगे। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित छबि पहुंच सकते हैं लेकिन पहलगाम मामले की जटिलता के कारण अभी संदेह की स्थिति बनी हुई है।
कई सेशन का होगा आयोजन3 दिन तक चलने वाले ट्रेनिंग कैंप में प्रतिदिन कई सेशन का आयोजन किया जाएगा। लगातार प्रवक्ता विधायकों और सांसदों को सरकार के सुचालन का पाठ पढ़ाएंगे। यहां सिर्फ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपस्थित नहीं रहेंगे बल्कि विधायक और सांसदों की क्लास भी लगाएंगे अर्थात संबोधित भी करेंगे।
PC : Abpnews
You may also like
लड़की ने किया कैदी का इंटरव्यू.. पूछा रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है., कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब▫ 〥
बिहार के 29 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, किशनगंज के लोग रहें सावधान; पटना IMD ने जारी की चेतावनी
रात में एक साथ सोईं थीं दो सगी बहनें. सुबह के समय जब उन्हें जगाने पहुंचा पिता तो दरवाजा खोलते ही उड़ गए होश▫ 〥
इस महिला राजनेता के साथ 0 पुरुषों ने दिन तक किया गैंगरेप, नंगा करके पूरे गांव में घुमाया, दिल्ली ले जाकर मार दी गोली▫ 〥
शादीशुदा हिंदू लड़की को लेकर भाग गया मुस्लिम युवक भड़के हिंदुओं ने उसकी मां-चाचियों को पूरे गांव में नंगा कर घुमाया▫ 〥