Next Story
Newszop

Asia Cup 2025: लिटन दास ने केवल 39 गेंदों पर खेल दी इतनी बड़ी पारी, बांग्लादेश को मिली जीत

Send Push

खेल डेस्क। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान लिटन दास (59) की अर्धशतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से शिकस्त देकर एशिया कप 2025 में विजयी आगाज किया। दूसरी ओर यह हॉन्ग कॉन्ग लगातार दूसरी हार से टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है। हॉन्ग कॉन्ग ने मैच में पहले खेलते हुए 143 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था।

जवाब में बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेश टीम पावरप्ले में ही दो बड़े विकेट खो चुकी थी। तीसरे विकेट के लिए लिटन दास और तौहीद ह्रदय ने 95 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश की जीत तय की। कप्तान लिटन दास ने 39 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली।

वहीं तौहीद 35 रन बनाकर नाबाद लौटे। हॉन्ग कॉन्ग की ओर से अतीक इकबाल ने 2 विकेट हासिल किए। हॉन्ग कॉन्ग को पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथों 94 रनों की बड़ी हार मिली थी। अब ग्रुप चरण में उसे श्रीलंका के खिलाफ अपना अन्तिम मुकाबला खेलना है। हॉन्ग कॉन्ग के लिए सुपर-4 में प्रवेश करना लगभग नामुमकिन हो गया है।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now