Next Story
Newszop

Janhvi Kapoor की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ का बिजनेस

Send Push

इंटरनेट डेस्क। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर अब रोमांटिक कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी में अपने अभिनय का जलवा दिखाते नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ये फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

फिल्म परम सुंदरी की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस फिल्म के माध्यम से सिद्धार्थ मल्होत्रा की बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है। इसमें जाह्नवी कपूर ने भी लीड रोल प्ले किया है। तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित परम सुंदरी की एडवांस बुकिंग में शुरुआती रिस्पॉन्स अच्छा रहा है।

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है। पहले दिन इसकी कुल कमाई 7-8 करोड़ रुपए के बीच हो सकती है। आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर ने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना ली है। उनकी गितनी भी अब स्टार अभिनेत्रियों में होने लगी है। इसी कारण प्रशंसकों को इनकी फिल्म का इंतजार रहता है।

PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now