इंटरनेट डेस्क। गर्मी का कहर झेल रहे के लोगों को आज इससे राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज दोपहर बाद जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की बारिश हो सकती है।
इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, हालांकि सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। प्रदेश के इन जिलों में तेज लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अधिकतम तापमान का स्तर सामान्य से 4.5 डिग्री तक बढ़ चुका है। विभाग के अनुसार, आज पश्चिमी जिलों को छोडक़र प्रदेश के अन्य इलाकों में आज तामान में मामूली गिरावट आने की संभावना है।बाड़मेर को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। यहां पर सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं सबसे कम तापमान अंता बारा में 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।
इन शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ है तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी जयपुर में 41.2 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 42.0 डिग्री, अजमेर में 39.9 डिग्री, अलवर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 43.4 डिग्री, जोधपुर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 42.6 डिग्री, चूरू में 42.5 डिग्री और माउंट आबू में 31.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:firstindianews
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
वेटिकन सिटी में नए पोप के फ़ैसले में शामिल होंगे भारत के ये चार कार्डिनल
कंधे पर धनुष लटकाए निडर योद्धा बनकर निकली आकांक्षा शर्मा, 'केसरी वीर' से फर्स्ट लुक जारी
डोरिट केम्सली ने पति से तलाक के लिए दायर किया आवेदन
मनी प्लांट लगाने के सही तरीके और इसके लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की लग गई लॉटरी, अब किसानों के खाते में आएंगे 4000 रुपए, जाने कैसे ⤙