अगली ख़बर
Newszop

Iran ने दोस्ती के लिए अमेरिका के सामने रख दी हैं ये शर्तें, क्या मानेंगे डोनाल्ड ट्रंप?

Send Push

इंटरनेट डेस्क। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने अमेरिका को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान पर दबाव बढ़ाने के बाद खामेनेई ये बयान दिया है। अमेरिका से लंबे समय से तनावपूर्ण संबंधों के बीच ईरान ने दोस्ती करने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि इसके लिए उसने अमेरिका के सामने कुछ शर्तें भी रख दी हैं।

खबरों के अनुसार, खामेनेई ने अब बोल दिया कि जब तक अमेरिका इजरायल का साथ देता रहेगा, मध्य पूर्व में दखलंदाजी जारी रखेगा और अपने सैन्य ठिकाने बनाए रखेगा, तब तक तेहरान के साथ उसकी दोस्ती मुमकिन नहीं है।

खामेनेई ने बिना लाग-लपेट बोल दिया कि तेहरान अब अधूरे भरोसे पर कोई सौदा नहीं करेगा। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने अब शर्त रखी कि अमेरिका इजरायल का साथ छोड़ दे, तभी मित्रता का रास्ता खुलेगा। आपको बता दें कि इससे पहले गत माह ट्रंप ने बोल दिया था कि अमेरिका ईरान के साथ सहयोग और दोस्ती के लिए तैयार है, बशर्ते तेहरान राजी हो।

PC:bbc
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें