जयपुर। कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के बाद अब सीएम भजनलाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का दौरा किया है। हाल के दिनों में सीएम भजनलाल कई बार दिल्ली जा चुके हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे को लेकर एक बार फिर से मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश की विकास परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की।
सीएम भजनलाल ने लोकसभा अध्यक्ष से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में भेंट कर प्रदेश में विकासोन्मुखी कार्यों, जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न जनहित से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को स्वीकृति मिलने पर बिरला को बधाई भी दी।
इन केन्द्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
सीएम भजनलाल ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने जयपुर में लैंग्वेज लैब स्थापित करने के विषय पर विस्तृत चर्चा की। सीएम भजनलाल ने केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कार्मिक एवं लोक शिकायत राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से भी मुलाकात की।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
1 लाख के निवेश से तैयार कर सकते हैं 1 करोड़ˈ का फंड बस जान लें निवेश का ये फॉर्मूला
सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं होटल खोलकर भी करोड़ों कमा रहेˈ हैं ये 3 बॉलीवुड सितारे लिस्ट में कई हैरान करने वाले नाम हैं शामिल
Uttar Pradesh : सुलतानपुर में सनसनीखेज वारदात,धर्म परिवर्तन का दबाव, हत्या और फिर मुठभेड़
पति के मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी पुलिस कोˈ हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह
अर्चना तिवारी के बाद अब बैतूल की ज्योति लापता, रायपुर से ली थी ट्रेन… तीन से अता-पता नहीं