इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें नमन किया है। वहीं यूनिटी मार्च में भी हिस्सा लिया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आधुनिक भारत के शिल्पकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के विशेष अवसर पर गांधी सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हे पुष्पांजलि अर्पित कर कृतज्ञतापूर्वक नमन किया।
खबरों के अनुसार, इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जो काम सरदार वल्लभभाई पटेल ने अधूरा छोड़ा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर पूरा किया है। आज का एकीकृत भारत सरदार पटेल के सपनों को साकार करता है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि "राष्ट्रीय एकता पखवाड़ा" के अंतर्गत गांधी सर्किल से अमर जवान ज्योति तक आयोजित "एकता मार्च" में उत्साह व उमंग से परिपूर्ण उपस्थित जनों को संबोधित कर राष्ट्रहित में समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान करते हुए सभी को 'आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण में योगदान देने की शपथ दिलाई तथा मार्च में सहभागिता की। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं अमर जवान ज्योति पर सभी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण नमन किया।
युवाओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं
सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि युवाओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हमारी सरकार सरकारी सेवाओं के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
PC:X
 अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
 - संजय कपूर हुए पंजाब के खाने के दीवाने, सोशल मीडिया पर की तारीफ
 - BAN vs WI: क्लीन स्वीप और चोटों का डबल अटैक, बांग्लादेश को वेस्टइंडीज से मिली करारी हार
 - आपातकाल से लेकर आज तक कांग्रेस की दमनकारी सोच में कोई बदलाव नहीं आया: धर्मेंद्र प्रधान
 - हाफिज सईद के एक और करीबी की दिनदहाड़े हत्या, कसूर शहर में अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूना
 - नाभिˈ खिसकने पर नजर आते हैं ये लक्षण, डॉक्टर ने बताया नाभि खिसक जाए तो मिनटों में ऐसे करें ठीक﹒




