लखनऊ: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के श्याम नगर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को फोन कर पीड़ित परिवार की जानकारी ली। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के घर जाकर यथा स्थिति से अवगत कराने को कहा है।
कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह बुधवार सुबह 10 बजे आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पैतृक गांव हाथीपुर पहुंचे। परिवार के सभी सदस्यों को ढांढस बंधाने के साथ पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी पहुंचें। डीएम ने बताया कि घटना के बाद मंगलवार देर शाम ही शुभम के पिता संजय द्विवेदी से फोन पर बात हुई थी और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी। इस मामले में सेना के मेजर और श्रीनगर के जिलाधिकारी बिलाल से भी बात हुई है। आतंकी हमले में मारे गए सभी टूरिस्टों का शव विशेष विमान से भेजने की तैयारी चल रही है। जिला प्रशासन श्रीनगर प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है। परिवार के सभी सदस्यों के साथ जिला प्रशासन संपर्क में है।
फरवरी में हुई थी शुभम की शादी
शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी और उनकी हत्या उनकी पत्नी आशान्या के सामने हुई। दरअसल सीमेंट व्यवसाय से जुड़ी एक ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले शुभम 16 अप्रैल को अपनी पत्नी और परिवार के 9 अन्य सदस्यों के साथ जम्मू-कश्मीर में एक सप्ताह की छुट्टी मनाने गये थे। उनके माता-पिता, बहन, बहनोई और उनकी बहन के ससुराल के लोगों ने पहलगाम पहुंचने से पहले सोनमर्ग और गुलमर्ग का दौरा किया था।
शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी के अनुसार नवविवाहित जोड़े ने मंगलवार को दोपहर में पहलगाम में घुड़सवारी करने का फैसला किया, जबकि परिवार के बाकी लोग अपने होटल के पास ही रुके थे, उन्होंने बताया कि इसी दौरान दो-तीन आतंकवादी शुभम और उसकी पत्नी के पास पहुंचे। हमलावरों ने उनसे पहचान पूछने के बाद शुभम के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
The post appeared first on .
You may also like
LTIMindtree Q4 Results घोषित: चौथी तिमाही में 1129 करोड़ रुपये का मुनाफा, शेयरधारकों को 45 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिलेगा
पहलगाम हमला: प्रधानमंत्री मोदी सऊदी दौरे से लौटे; एयरपोर्ट पर ही डोभाल-जयशंकर के साथ पहलगाम हमले पर तत्काल चर्चा
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित किया, अटारी बॉर्डर भी बंद
पहलगाम हमले पर सपा सांसद रामगोपाल यादव बोले, 'यह इंटेलिजेंस फेलियर है, पीओके में सेना भेजे सरकार'
शी चिनफिंग आर्थिक विचारधारा की श्रृंखलात्मक व्याख्या कार्यक्रम पर संगोष्ठी का आयोजन