गुरुग्राम: गुरुग्राम से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां लोकल क्लब में काम करने वाली एक महिला की लाश खाली प्लाट में पड़ी मिली तो चारो तरफ कोहराम मच गया। घटना की छानबीन हुई तो हत्या करने वाला शख्स महिला का प्रेमी निकला। आरोपी अभिषेक मिश्रा ने पत्थर से कुचलकर दो बच्चों की मां को मौत के घाट उतारा और खाली प्लाट में फेंककर फरार हो गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय क्लब में काम करने वाली महिला रूपाली (30) का शव रविवार को सेक्टर 83 के खाली प्लाट में पड़ा मिला तो चारो तरफ हड़कंप मच गया। प्लाट में लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर लाश को बरामद किया गया और जांच शुरू हुई।
किया हमला
जांच में सामने आया है कि महिला अपने 2 बच्चों के साथ चक्करपुर गांव में किराए के मकान में रहती थी। उसका अभिषेक मिश्रा नामक युवक के साथ प्रेम संबंध भी था। 25 वर्षीय अभिषेक मिश्रा बिहार का रहने वाला है और दिल्ली के राजोकरी इलाके में रहता था। वह 30 वर्षीय रूपाली के साथ रिलेशनशिप में था। पुलिस को मामले में शक हुआ तो प्रेमी की खोजबीन शुरू हुई और उसे सिही गांव से गिरफ्तार किया गया। गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि महिला उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। उसके लगातार दबाव से तंग आकर उसने महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी और शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया।
आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। आगे की जांच जारी है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
The post appeared first on .
You may also like
सीएसजेएमयू के 18 छात्र-छात्राओं का चयन, पांच सितारा होटलों में होगा प्रशिक्षण
पर्यटकों की हत्या के विरोध में भाजपा ने कैंडल मार्च निकाला
कश्मीर में बर्बरता के खिलाफ गरजे युवा, सर्जिकल स्ट्राइक की उठी मांग
पहलगाम आतंकी हमलावर को 'थैंक यू' कहने वाला गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले पर हो कडी कार्रवाई : पांडेय