Next Story
Newszop

कन्नौज: समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 में कन्नौज के विजन पर चर्चा

Send Push

image

image

कन्नौज: समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 में कन्नौज के विजन पर चर्चा

कन्नौज, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के विजन समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश- 2047 के शताब्दी संकल्प के अन्तर्गत समृ़द्ध और सक्षम कन्नौज की दिशा में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आयोजित गोष्ठी में विचार-विमर्श किया गया। इस गोष्ठी में बेड एंड ब्रेकफास्ट/होम स्टे/रूरल होमस्टे नीति-2025 के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

विधायक कैलाश राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि “समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश /2047” अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाते हुए भारत को विश्व की नंबर एक अर्थव्यवस्था में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगा है और अब देश-विदेश के उद्योगपति उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आगे आ रहे हैं। मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था लगातार उच्चतर स्थान पर पहुंच रही है। कहा कि जनपद कन्नौज की स्थिति में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। तिर्वा स्थित दौलेश्वर भोलेनाथ मंदिर एवं मां अन्नपूर्णा मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा होने पर ये स्थल अद्वितीय रूप से चमकेंगे।इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी डा0 एम0 मकबूल ने बेड एंड ब्रेकफास्ट/होम स्टे/रूरल होमस्टे नीति-2025 की प्रस्तुतीकरण में जनपद कन्नौज के उद्यमियों, व्यवसायियों, होटैलियर्स सहित उपस्थित सभ्रान्त नागरिकों को बताया कि इस नीति से आय का एक अतिरिक्त श्रोत सृजित होगा। इस नीति के अन्तर्गत ग्रामीण या नगरीय क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति आॅनलाइन पोर्टल http://up-tourismportal.in/application/bnb/loginपद अथवा पर्यटन कार्यालय के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।इस नीति की मुख्य विशेषता यह है कि इसमे भवन कर, बिजली, जल, सीवर आदि से संबंधित करों की देयता व्यवसायिक दरो के बजाय आवासीय दरों पर ही अनुमन्य की गई है। साथ ही यदि भविष्य में कोई अतिरिक्त निर्माण कार्य कराया जाता है तो कुल लागत का 25 प्रतिशत तक सब्सिडी के साथ कई अन्य लाभ प्रदान किये जायेंगे। इस नीति के अन्तर्गत इकाईयों को प्रथक रुप से सराय एक्ट में पंजीकरण की अनिवार्यता नही होगी।

इस गोष्ठी में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने जनपद के सभ्रान्त नागरिको से प्राप्त सुझावों पर सभी संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से कार्य किये जाने के निर्देश दिये तथा जहां आवश्यकता हो शासन से मार्गदर्शन लिया जाये।

मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी के साथ मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिवसीय जनपदीय प्रवास पर सेवानिवृत्त अधिकारी पीडीएस नरेंद्र सिंह, पीडीएस अवधेश बहादुर सिंह, पन्नालाल सिंह चौहान ने भी उद्यमियों के सुझाव पर गम्भीरता से विचार विमर्श कर अपने अनुभव को साझा किया।

इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीर सिंह, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं व्यापारी व उद्योग बन्धु उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) झा

Loving Newspoint? Download the app now