शिमला, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर पंजाब व जम्मू-कश्मीर को 5-5 करोड़ रुपये की सहायता देने के लिए धन्यवाद प्रकट किया है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में एक राज्य द्वारा पड़ोसी राज्यों की मदद करना अत्यंत सराहनीय है।
शांता कुमार ने पत्र में हरियाणा सरकार की इस उदारता के लिए मुख्यमंत्री सैनी को बधाई देते हुए एक छोटा सा आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ ही हिमाचल प्रदेश भी एक छोटा सा पहाड़ी राज्य है, जो इस समय भयंकर प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। यहाँ अब तक 450 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, सैकड़ों मलबे में दबे हुए हैं और हजारों घायल हैं। राज्य सरकार के संसाधन ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री सैनी से अनुरोध किया कि जिस उदारता के साथ उन्होंने पंजाब और जम्मू-कश्मीर की मदद की है, उसी भावना से हिमाचल प्रदेश की भी सहायता करने की कृपा करें। शांता कुमार ने विश्वास जताया कि हरियाणा सरकार हिमाचल को भी आपदा राहत के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
Zayn Khan का सेक्सी वीडियो: डीप नेक में झुकते ही दिखा सब, आमिर की भतीजी ने मचाया तहलका!
राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्पीड हो रही 53% तक कम; रिंग रोड, बाईपास और एलिवेटेड रोड बनाने पर जोर
GST Council Meeting: सिगरेट, गुटखा, पान मसाले का इस्तेमाल पड़ेगा महंगा, फास्ट फूड पर भी बढ़ गया जीएसटी
श्मशान` घाट के पास से गुजरते हुए इन खास बातों का जरूर रखे ध्यान अन्यथा हो सकता है अनर्थ
भारत-चीन से ऐसे बात नहीं कर सकते... पुतिन की ट्रंप को चेतावनी, अमेरिका को जमकर हड़काया