Next Story
Newszop

धारः केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने बदनावर में 16 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Send Push

धार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर क्षेत्र में रविवार को लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर थीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं और आदिवासी अंचल को भी योजनाओं का विशेष लाभ मिल रहा है। आने वाले समय में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का और अधिक विस्तार किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी आधुनिक सुविधाओं से जुड़ सकें।

केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बदनावर क्षेत्र में आज जो विकास कार्य पूरे होकर जनता को समर्पित किए गए हैं, वे यहां के लोगों के जीवनस्तर को ऊँचा उठाने में और अधिक सहायक होंगे। क्षेत्र में अस्पताल, छात्रावास और शिक्षा के नए केंद्र स्थापित हो रहे हैं। आदिवासी अंचल के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की योजनाओं का लाभ हर ग्रामीण तक पहुँचाना ही सरकार का लक्ष्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के बिना विकास अधूरा है। अब कोद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसपास के पूरे क्षेत्र की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करेगा। छात्रावास भवनों से आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा वातावरण मिलेगा। ठाकुर ने लोगों से आह्वान किया कि वे इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और अपने बच्चों को पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

कोद गांव में 7.38 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला अस्पताल भवन का निर्माण किया गया है। यह अस्पताल 30 बिस्तरों वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होगा, जो आसपास के 20 गांवों की लगभग 16 हजार की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। उल्लेखनीय है कि यहां पहले मात्र 6 बिस्तरों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही संचालित था। नए अस्पताल से अब ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी।

कानवन में 4.26 करोड़ रुपये और बिड़वाल में 4.27 करोड़ रुपये की लागत से आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास भवन का निर्माण किया गया है। इन भवनों के तैयार हो जाने से आदिवासी विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें पढ़ाई के लिए दूर भटकना नहीं पड़ेगा।

लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और निलेश भारती सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now