औरैया, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया के औद्योगिक नगरी दिबियापुर और आसपास के क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात मिली है. लंबे समय से उठ रही मांग के बाद अब फफूंद रेलवे स्टेशन पर भी अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव प्रस्तावित किया गया है. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पत्र में इस बात की पुष्टि की गई है, हालांकि आधिकारिक शेड्यूल फिलहाल घोषित नहीं किया गया है.
यह ट्रेन Rajasthan के मदार जंक्शन से Bihar के दरभंगा तक चलेगी. पत्र के अनुसार यह गाड़ी किशनगढ़, जयपुर, भरतपुर, आगरा ईदगाह, टूंडला जंक्शन, इटावा होते हुए फफूंद स्टेशन पर रुकेगी. इसके बाद यह कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ ऐशबाग, गौमती नगर, गोरखपुर और नरकटियागंज होते हुए दरभंगा पहुंचेगी.
गौरतलब है कि औरैया जिले के प्रमुख स्टेशनों पर लंबे समय से एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव की मांग उठती रही है. हाल ही में राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस संबंध में प्रतिवेदन सौंपा था. इसके बाद रेल मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
Saturday को रेलवे बोर्ड का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिस पर संजय आर. नीलम के हस्ताक्षर मौजूद हैं. इसमें फफूंद स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव की स्पष्ट जानकारी दी गई है.
स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रेन ठहराव से दिल्ली, लखनऊ और Bihar जाने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा. औद्योगिक नगरी दिबियापुर में कार्यरत बड़ी संख्या में कर्मचारियों व छात्रों को भी सुविधा मिलेगी.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
रिश्तेदारी से लौटते समय सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत छह घायल, वाराणसी रेफर
इतिहास के पन्नों में 30 सितंबर : अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 की घटना पर वो फैसला, जो न्याय और राजनीति के लिए मील का पत्थर बना
मोदी-योगी सरकार अपनी योजनाओं से दिव्यांगजनों को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध: डा. शैफाली सिंह
प्रयागराज: काली स्वांग के दौरान भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग करने वाला गिरफ्तार
कारसेवक पुरम के शिविर में 55 कृत्रिम अंग लगे