राजगढ़, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हमारा लक्ष्य केवल व्यक्तिगत उन्नति नही, बल्कि सामूहिक विकास होना चाहिए, जब समाज जागरुक, संगठित और आत्मनिर्भर होगा तभी सच्चे अर्थों में भारत देश विकसित होगा. एक जागरुक समाज ही सशक्त राष्ट्र की पहचान होता है. यह बात मप्र के राज्य मंत्री नारायणसिंह पंवार ने Saturday को अखिल Indian सौंधिया राजपूत महासभा के द्वारा ब्यावरा में आयोजित दशहर मिलन समारोह में कही.
राज्यमंत्री पंवार ने समारोह में शामिल समाजजनों को दशहर पर्व की शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि भारत एक पवित्र भूमि है, जहां भगवान ने अनेकों बार अवतार लेकर धर्म और सत्य की स्थापना की है. पंवार ने समाज में जागरुकता और एकता के संदेशों पर अमल करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि एक जागरुक समाज की सशक्त राष्ट्र की पहचान पहचान होता है. राज्यमंत्री ने जीवन के मूल्यों पर बल देते हुए कहा कि मनुष्य जन्म ईश्वर की सबसे बड़ी देन है. इस जीवन का सही अर्थ तभी है जब हम अपने समय, धन और श्रम का उपयोग समाज और राष्ट्र के कल्याण में करें. उन्होंने समय और धन के सही उपयोग को प्रगति का आधार बताया.
राज्यमंत्री ने समाज के युवाओं से कृषि क्षेत्र में नवाचार अपनाने का आग्रह किया. राज्यमंत्री ने नई तकनीक और आधुनिक खेती के माध्यम से उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया. कार्यक्रम में उदयसिंह चैहान, प्रताप मंडलोई,हेमराज कल्पोनी, प्रतापसिंह सिसोदिया, रामनारायण सोलंकी, नारायणसिंह सालरियाखेड़ी सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
महिला विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की लय वापस हासिल करने उतरेगी टीम इंडिया
हाशिम बाबा का खास सहयोगी भगोड़ा राशिद केबलवाला कौन है, जिसे अजरबैजान में पकड़ा गया
देवर की शर्मनाक हरकत, भाभी ने पहले दबाया` मामला, बेटी की इज़्ज़त लगी दांव पर, दर्दनाक कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी, पटना में शर्मसार करने वाली वारदात
WATCH: रहमत शाह ने जीता दिल,चोटिल होने के बावजूद भी की बल्लेबाजी,व्हील चेयर पर ले जाना पड़ा बाहर
बिहार चुनाव 2025: एनडीए-महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस बरकरार, दिल्ली में BJP की बैठक, पटना में पारस की इमरजेंसी मीटिंग