मथुरा, 12 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य खराब होने के चलते उनकी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई थी, इस कारण उनके भक्त काफी ज्यादा मायूस थे. लेकिन प्रेमानंद महाराज sunday सुबह के वक्त अपने आश्रम से बाहर तो निकले और भक्तों को दर्शन दिए. उनके दर्शन पाकर पूरा वृंदावन राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा.
दरअसल, प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा बंद हो जाने के बाद वह अपने भक्तों को सिर्फ दो से 3 मिनट के लिए ही दर्शन दे रहे हैं. वह अपने आश्रम के बाहर आते हैं और अपने दर्शन देकर फिर आश्रम की ओर चले जाते हैं. लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ. आज यानी 12 अक्टूबर को महाराज प्रातः काल को अपने आश्रम हित राधा केली कुंज से बाहर तो आए. उसके बाद वो परिक्रमा मार्ग तक चले. परिक्रमा मार्ग में खड़े होकर भक्तों को अपनी पदयात्रा का एक छोटा सा रूप दिखाया जो की काफी समय से बंद था. यह नराजा देख भक्त बहुत ही ज्यादा खुश हुए.
प्रेमानंद महाराज ने आज अपने आश्रम के चारों तरफ परिक्रमा लगाई. फिर आश्रम के चारों तरफ खड़े भक्तों को अपने दर्शन दिए. जैसे ही प्रेमानंद महाराज अपने आश्रम से बाहर आने लगे सभी ने राधा नाम के जयकारे लगाए. और संपूर्ण स्थान राधा नाम के जयकारों से गूंज उठा. sunday प्रेमानंद महाराज की इस महीने पदयात्रा से भक्त काफी ज्यादा खुश हुए हैं. भक्तों को उम्मीद है कि जल्द ही प्रेमानंद महाराज अपने पुराने समय पर पदयात्रा को प्रारंभ करेंगे.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान, ये आयुर्वेदिक उपाय आएंगे काम
Govt Jobs: यहां डिप्लोमा वालों के लिए निकली सरकारी नौकरी, 350 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
सीएम नायडू ने विशाखापट्टनम में होने वाले सीआईआई पार्टनरशिप समिट की तैयारियों की समीक्षा की
SMS भेजने में कितना पैसा चार्ज करते हैं बैंक? अब इन ट्रांजेक्शन पर बंद हो सकता है अलर्ट
बीजेपी का हमला- कुख्यात लालू परिवार के ऐसे-ऐसे घोटाले जो पहले कभी नहीं सुने! कांग्रेस ने कहा- चुनाव में नहीं होगा असर