रांची, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर शहर में तैयारियां जोरो पर है। इसे लेकर पूजा समितियां पूजा पंडाल का निर्माण तेजी से कर रही है। इस बार शहर की हर पूजा पंडाल खास और आकर्षक है।
इसी क्रम में रातू रोड में आरआर स्पोर्टिंग क्लब इस वर्ष भव्य और आकर्षक पंडाल का निर्माण कर रहा है। इटली के रोम शहर में स्थित वेटिकन सिटी का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। चार माह से पंडाल निर्माण कार्य में 70 से ज्यादा कारीगर दिन-रात लगे हुए हैं। क्लब के संरक्षक विक्की यादव ने गुरुवार को बताया कि यह पंडाल वेटिकन सिटी की तरह दिखेगा।
पंडाल का निर्माण कोलकाता से आए कारीगर कर रहे हैं। मां की प्रतिमा भी बंगाल से ही मंगाई जा रही है। सिर्फ पंडाल निर्माण में लगभग 68 लाख रुपये खर्च का अनुमान है। पंडाल पूरी तरह से ईको फ्रेंडली होगा। लाइटिंग भी बंगाल से मंगाई जा रही है। पूजा में सुरक्षा के विशेष इंतजाम होंगे। पूरा पंडाल सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में रहेगा। पंडाल और आसपास 40 निजी सुरक्षा गार्ड, 50 वॉलेंटियर और प्रशासन पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद दिखेंगे।
उन्होंने बताया कि पंडाल निर्माण में 68 लाख रुपये, मूर्ति में साढ़े चार लाख रुपये और लाइटिंग आठ लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि मां की प्रतिमा बंगाल से मंगाई जा रही है। प्रतिमा की लंबाई सात फीट और चौड़ाई 12 फीट होगी। पंडाल का उद्घाटन पंचमी के दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। पंडाल में विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। साथ ही भोग-भंडारे का वितरण होगा।
उन्होंने बताया कि आरआर स्पोर्टिंग क्लब के संस्थापक दिवंगत कृष्णा यादव हैं। अध्यक्ष राहुल यादव, कोषाध्यक्ष रोहित यादव सहित अभिमन्यु सिंह यादव, अजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बबलू सिंह, सुभाष राय, मनोज अग्रवाल, साजन सेठ, अभिषेक तिवारी सहित अनेक सदस्य पूजा आयोजन में जोर-शोर से लगे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
रात में नग्न अवस्था` में सोना सेहत के लिए अच्छा है या बुरा? सच्चाई जान दिमाग हिल जाएगा
चाय के लिए इतना` पागल था ये एक्टर कि शूटिंग के बीच सेट पर ही बंधवा दी 5 भैंसें. जानिए कौन है ये दूध-प्रेमी सितारा
क्या आप भी हो` जाते हैं गुस्से में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
चाहे कितने भी जिद्दी` दो मुँहे टेड़े-मेढ़े बाल ही क्यों ना हो उसको भी टॉवर सा सीधा और हीरे सा चमकदार होना पड़ेगा
पीटीएम में क्या पूछना` चाहिए? पैरेंटिंग एक्सपर्ट ने कहा PTM में टीचर से जरूर पूछें ये 7 सवाल