गाजियाबाद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जनपद गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 18 स्थित गीतांजली गार्डेनिया सोसायटी की 23वीं मंजिल से गिरकर Monday को निर्मला चौधरी (60) की मौत हो गई. वह sunday को ही अपने पति सफीराम चौधरी के साथ सोसायटी में रहने वाली अपनी बेटी के घर आई थीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि निर्मला मूलरूप से अंबेडकर नगर जिले के ग्राम सम्मनपुर की रहने वाली थीं. लंबे समय से उनका दिल्ली के एम्स मे डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. sunday को अंबेडकर नगर से वह बेटी-दामाद के घर रहने के लिए आई थीं क्योंकि इसी सप्ताह उन्हें डॉक्टर को दिखाना था.
Monday को वह पांचवीं मंजिल पर रह रही बेटी के फ्लैट से निकलीं और बिल्डिंग के सबसे ऊपर मंजिल पर चली गईं. कुछ देर बाद सोसायटी के गार्ड ने उनका शव नीचे पड़ा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसीपी ने बताया कि परिजनों से हुई बातचीत में महिला के डिप्रेशन में होने की बात बताई है. कोई सुसाइड नोट फिलहाल नहीं मिला है. फ्लैट से निकलकर लिफ्ट से ऊपर जाने की सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी पुलिस को मिली है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

रोज खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते` हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान

कन्फ्यूजन ने ली महिला की जान, बंजी जम्पिंग में बिना रस्सी` के कूद गई, हवा में ही निकल गए प्राण

पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार` उपाय जो तुरंत देंगे आराम

शादी करने को एक पांव पर बैठी है यहां की सुंदर` लड़कियां, लेकिन मिल नहीं रहे लड़के, क्या आप करेंगे?

छठ पूजा के दौरान हादसा : तीन लोग नदी में डूबे, एक का शव बरामद, दो की तलाश जारी




