Next Story
Newszop

सुगौली रेल पुलिस का अजीब कारनामा,बरामद 24 किलो चरस,कोर्ट में निकला ईट पत्थर

Send Push

पूर्वी चंपारण,14 मई .जिले के सुगौली रेल थाना पुलिस की कारगुजारी सबको चौंकने पर मजबूर कर दिया है.दरअसल 5 मार्च को रेल पुलिस द्वारा जब्त किये गये 24.390 किलोग्राम चरस की जब कोर्ट में सीलबंद पैकेट को खोला गया,तो उसमे ईंट और पत्थर निकला है. लिहाजा कोर्ट भी चौकने को विवश हो गया.

बीते 5 मार्च को सुगौली स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से सुगौली रेल थाना पुलिस ने तीन लावारिस पिठ्ठु बैग बरामद किया था. जिसमे चरस भरा था.इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे सुगौली अंचलाधिकारी कुन्दन कुमार की मौजूदगी में उक्त बरामद चरस का वजन करने के बाद उसे सीलबंद किया गया और सुगौली रेल पुलिस को सौप दिया गया.हालांकि जब इन पैकेटो को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और सीलबंद पैकेट खोला गया, तो अंदर नशीले पदार्थ चरस की जगह ईंट और पत्थर निकले है.

कोर्ट में इस खुलासे के बाद रेल पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.मुजफ्फरपुर रेल एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि इस गंभीर चूक को लेकर जिला पुलिस,आरपीएफ व राजकीय रेल पुलिस की उच्चस्तरीय संयुक्त टीम गठित की गई है.जो इस मामले की जांच शुरू कर दी है.रेल पुलिस कर्मियों से पूछताछ की गई है. हेराफेरी किस स्तर पर और कैसे की गई. इसका जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा.

—————

/ आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now