नंदीग्राम, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) . नंदीग्राम भूमि उच्छेद प्रतिरोध समिति के तत्वावधान में Monday को “रक्ताक्त सूर्योदय” की 18वीं बरसी पर शहीद श्रद्धांजलि एवं स्मरण सभा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम गोखुलनगर और करपल्ली क्षेत्र में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, ग्रामीण जनता तथा शहीद परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे.
इस अवसर पर विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं नंदीग्राम आंदोलन के प्रमुख चेहरा शुभेंदु अधिकारी भी उपस्थित रहे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ काला झंडा लेकर प्रतीकात्मक विरोध मार्च किया. भाजपा नेताओं का कहना था कि नंदीग्राम आंदोलन की मूल भावना को आज भुला दिया गया है और शहीदों के बलिदान की सार्थकता को बनाए रखना सभी का दायित्व है.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नंदीग्राम का आंदोलन बंगाल के आत्मसम्मान और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का प्रतीक था. उन्होंने शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नंदीग्राम का “रक्ताक्त सूर्योदय” जनता के अदम्य साहस और बलिदान की अमर गाथा है.
कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस की कड़ी निगरानी रही और श्रद्धांजलि सभा शांतिपूर्वक संपन्न हुई.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

Shashi Tharoor Defends LK Advani: एलके आडवाणी का महिमामंडन... शशि थरूर के वो दो शब्द, जो कांग्रेस को तीन की तरह लगे होंगे!

जयपुर में निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की दीवार गिरी, तीन मजदूर मलबे में दबे, एक को बचाया गया, पढ़ें अपडेट्स

फेफड़े छलनी कर रहा दिल्ली का पॉल्यूशन, दम घुटने से पहले खाएं Dr. की बताई 5 चीजें, निकलेगा फेफड़ों का कचरा

धर्मेंद्र की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर, अस्पताल में भर्ती

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट इतिहास की सिर्फ 4 पारियां, जिनमें बने 600 से ज्यादा रन





