Prayagraj, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित शंकरगढ़ थाने की पुलिस टीम ने जानलेवा हमला मामले के तीन आरोपितों को जोरवट गांव के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से हमले में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद किया और सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
यह जानकारी बुधवार को पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव निवासी टिन्कू उर्फ गया प्रसाद आदिवासी पुत्र ननकू, धर्मराज आदिवासी पुत्र रामखेलावन, बंगाली उर्फ लालसुधारकर आदिवासी पुत्र लालजी है.
उल्लेखनीय है कि शकरगढ़ के रानीगंज गांव निवासी सीमा उर्फ अंजलि पत्नी रवि ने 21 अक्टूबर को शंकरगढ़ थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पति रवि को गांव के ही रहने वाले टिन्कू उर्फ गया प्रसाद, धर्मराज आदिवासी, बंगाली उर्फ लाल सुधाकर आदिवासी ने कुल्हाड़ी हमला करके घायल कर दिया. इस सूचना पर पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज करके उपरोक्त आरोपितों की तलाश में लगी हुई थी. हालांकि पुलिस टीम को सफलता मिल गई. सभी आरोपित पकड़े गए. पुलिस टीम ने तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

Stocks to Buy: आज SCI और Birlasoft समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा, दिख रहे तेजी के संकेत, दांव लगाना चाहेंगे

IAS इंटरव्यू में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल` बरसात का ही पानी पीता है

बहरीन में तृतीय यूथ एशियन गेम्स में बनारस के शिवांशु पटेल एवं यश्वनी सिंह ने ताइक्वांडो में जीता कांस्य पदक

(अपडेट) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की नई कार्यकारिणी में अनुभव और युवा जोश का संगम

5 सालों तक मेरे साथ मैं उनकी पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के` घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.




