मेष (Aries)
आज खर्चों में वृद्धि की संभावना है, लेकिन लाभदायक कार्यों में सफलता मिल सकती है. बौद्धिक सक्रियता से छोटे लाभ से प्रसन्नता होगी. कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए भागदौड़ रहेगी. धार्मिक यात्रा संभव है.
शुभांक: 4, 6, 8
वृषभ (Taurus)
सुबह कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलेगी जिससे दिन भर उत्साह बना रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यापार में वृद्धि और नौकरी में सहयोगियों का साथ मिलेगा. परिवार में कुछ तनाव संभव है. मेहमानों का आगमन रहेगा.
शुभांक: 5, 7, 9
मिथुन (Gemini)
प्रसन्नता से सभी जरूरी कार्य सफल होंगे. सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सामाजिक कार्यों में भागीदारी होगी. पारिवारिक और मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकते हैं. व्यवसायिक प्रगति का योग बन रहा है.
शुभांक: 7, 8, 8
कर्क (Cancer)
चिंता, शत्रु भय और व्यर्थ खर्च की स्थिति रह सकती है. व्यापार में स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी. धैर्य से काम लें, सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों में समय और धन व्यय होगा.
शुभांक: 4, 6, 7
सिंह (Leo)
शैक्षणिक कार्यों में ध्यान की कमी रहेगी. जीवनसाथी का परामर्श लाभकारी रहेगा. व्यापार और नौकरी में सुधार रहेगा. कल का परिश्रम आज फल देगा. बाहरी सहयोग से कार्य सिद्ध होंगे.
शुभांक: 4, 5, 6
कन्या (Virgo)
कठिन परिश्रम से कार्य बनेंगे. किसी विवाद या झगड़े में न पड़ें. लेन-देन स्पष्ट रखें. खान-पान में सावधानी बरतें. स्वास्थ्य पर व्यय संभव है. आय-व्यय संतुलित रहेगा.
शुभांक: 7, 8, 9
तुला (Libra)
स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यापार में मन लगाकर कार्य करेंगे तो सफलता मिलेगी. मेल-मिलाप और सहयोग से प्रगति होगी. यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी. कार्यों में सहजता बनी रहेगी.
शुभांक: 3, 5, 7
वृश्चिक (Scorpio)
धार्मिक कार्यों में धन और समय व्यय होगा. कारोबार में थोड़ी अड़चनें रहेंगी. शत्रु भय और मानसिक तनाव संभव है. संयम और संतोष से स्थिति में सुधार आएगा.
शुभांक: 3, 6, 7
धनु (Sagittarius)
स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. कार्यों में लापरवाही परेशानी बढ़ा सकती है. विचारों में असंतोष रहेगा. किसी सूचना से बड़ा निर्णय संभव है. आय-व्यय बराबर रहेंगे.
शुभांक: 3, 6, 7
मकर (Capricorn)
आज विवेक से निर्णय लें. किसी से वाद-विवाद से बचें. कार्यस्थल पर तनाव संभव है. धर्म-कर्म में रुचि जागृत होगी. माता पक्ष से लाभ होगा. पूजा-पाठ के योग हैं.
शुभांक: 2, 5, 7
कुंभ (Aquarius)
प्रियजनों से मुलाकात का अवसर मिलेगा. कार्यों में सहयोग से सफलता मिलेगी. व्यस्तता बढ़ेगी, आराम कम मिलेगा. भाई-बहनों का सहयोग और स्नेह मिलेगा. धार्मिक प्रवृत्ति जागृत होगी.
शुभांक: 4, 7, 8
मीन (Pisces)
वरिष्ठजनों की सहानुभूति प्राप्त होगी. कुछ हितैषी नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं, सतर्क रहें. पारिवारिक सहयोग से कार्य बनेंगे. लाभकारी कार्यों में सफलता मिलेगी.
शुभांक: 5, 7, 8
You may also like

Siwan Seat Live Updates: सिवान में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और 6 बार के MLA रहे अवध बिहारी चौधरी के बीच सियासी जंग

Health Tips- राजमा या छोले किसमें होता हैं प्रोटीन ज्यादा, आइए जानें

बिहार चुनाव: पहले चरण की वोटिंग शुरू, पीएम मोदी बोले- 'पहले मतदान, फिर जलपान'

Health Tips- खाने के साथ प्रतिदिन हरी मिर्च खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में

Investment Plan- इन्वेस्टमेंट स्कीम्स जो बिना रिस्क आपके पैसों को करती है दोगुना,जानिए इनके बारे में





