जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विधि एवं न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में कहा गया कि 27 सितंबर को मौजूदा सीजे केआर श्रीराम के सेवानिवृत्त होने के चलते जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया जाता है.
जस्टिस एसपी शर्मा का जन्म 27 सितंबर, 1964 को हुआ था. एलएलबी करने के बाद उन्होंने Rajasthan हाईकोर्ट में वकालत करना आरंभ किया. उन्हें 16 नवंबर, 2016 को हाईकोर्ट में वकील कोटे से न्यायाधीश नियुक्त किया गया. इसके बाद उनका जनवरी, 2022 में पटना हाईकोर्ट में तबादला किया गया. जहां से इन्हें Punjab एंड Haryana हाईकोर्ट भेजा गया. इसके बाद गत 14 जुलाई को Rajasthan हाईकोर्ट में तबादला किया गया था. फिलहाल जस्टिस एसपी शर्मा Rajasthan हाईकोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. जस्टिस शर्मा 26 सितंबर, 2026 को रिटायर होंगे.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
आशा लकड़ा ने किया शिवपुरी दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन
मिशन शक्ति अभियान के तहत नाै महिलाओं को मिला नव दुर्गा शक्ति सम्मान
बलिया में बिजली के जर्जर तार बदले जाएंगे
विन्ध्य महोत्सव में लोककला का जादू, सप्तमी पर गूंजे देवीगीत और नृत्यनाटिका
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 30 सितंबर 2025 : आज नवरात्र का आठवां दिन, जानें शुभ मुहूर्त का समय