पिथौरागढ़, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने देश के विभिन्न राज्यों से आए आधार कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद किया और जनपद भ्रमण काे लेकर उनके अनुभवों की जानकारी ली.
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में 100वें आधार कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में Saturday रात्रि एक बैठक हुई. जिलाधिकारी गाेस्वामी ने अधिकारियों से जनपद में किए गए भ्रमण, प्रशासनिक कार्यों की समझ, विकास कार्यों की समीक्षा और क्षेत्रीय चुनौतियों के संदर्भ में संवाद स्थापित किया. जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु अधिकारियों को बताया कि पिथौरागढ़ जनपद भौगोलिक दृष्टि से अति संवेदनशील है और सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां प्रशासनिक दक्षता व तत्परता की अत्यधिक आवश्यकता होती है. उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, आपदा प्रबंधन तथा जन सहभागिता से जुड़े विषयों पर भी अवगत कराया.
प्रशिक्षु अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए जनपद में मिले सहयोग व क्षेत्र की विविधताओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ भ्रमण से उन्हें जमीनी स्तर पर कार्य करने की गहन समझ मिली है, जो उनके प्रशासनिक जीवन में उपयोगी सिद्ध होगी. बैठक में अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
'5 करोड़ के 2 घर, AI स्टार्टअप में निवेश, महीने की कमाई 2-3 लाख', इस ऑटो ड्राइवर की कहानी ने उड़ाए सबके होश!
महिला वर्ल्ड कप: दोबारा शुरू हुई भारतीय पारी, कुछ देर के लिए इसलिए रुका था मैच
बिहार चुनाव 2025: सेल्फी के शौकीनों को गुड न्यूज! पोलिंग बूथ पर मोबाइल ले जा सकेंगे वोटर
चाची ने भतीजे संग किया ऐसा कांड` लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे
Labour Card Yojana 2025: जिन मजदूरों का बना है लेवर कार्ड तो मिलेंगे इतने पैसे