Next Story
Newszop

आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई प्रारंभ : बाबूलाल

Send Push

रांची, 07 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद देशभर में भारतीय सेना की प्रसंशा हो रही है. झारखंड में भी इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सराहना की है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बाबूलाल मरांडी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई प्रारंभ कर दी है. भारतीय सेना अपने चिर परिचित अंदाज में अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए दुश्मन के घर में घुस कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. हमारे देश की ओर आंख उठाकर भी देखने वाले आतंकवादियों और उसके रहनुमाओं का सिर कुचल दिया जाएगा. भारत माता की जय.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now