रामगढ़, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर Saturday को प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी में निशान साहिब लेकर सरदार जसकीरत सिंह सैनी प्रभातफेरी की अगुवाई कर रहे थे.
प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर सुभाष चौक, मेन रोड, झंडा चौक, चट्टी बाजार, लोहार टोला होते हुए किला मंदिर के समीप हरपाल सिंह अरोड़ा के इंपिरियल प्लाजा में पहुंची. यहां अरोड़ा परिवार ने साध संगत का स्वागत किया. वहीं, मुख्य गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से सरदार प्रीतम सिंह कालरा ने सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा को सरोपा देकर सम्मानित किया. प्रभातफेरी के दौरान साथ संगत मिटी धुंध जग चानन होया, कल तारण गुरुनानक आया… जैसे साध-संगत शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे.
प्रभातफेरी में गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा, सेक्रेटरी हरदीप सिंह होरा, मंजीत सिंह कुज्जू वाले, विंकल कालरा, प्रीतम सिंह कालरा, सुरजीत सिंह छाबड़ा, कुलजीत सिंह, राजा कालरा, सतपाल सिंह सलूजा, देवेन्द्र सिंह अरोड़ा सहित सिख समाज के कई महिला-पुरुष शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

जनाब शौकत अली! आपने तो नीतीश कुमार की किस्मत खोल दी, तेजस्वी पर उल्टा पड़ा सहनी वाला दांव

बिहार चुनाव : अतरी में राजद, हम और जनसुराज के बीच कड़ी टक्कर, मैदान में 12 उम्मीदवार

सतीश शाह के अंतिम संस्कार में 'साराभाई वर्सेस साराभाई' टीम ने गाना गाकर दी अंतिम विदाई, नहीं आईं मोनिशा की मां!

एयर इंडिया की फ्लाइट में कॉकरोच को दी गयी फांसी! लॉगबुक का खुलासा वायरल

सीएम नीतीश का राजद पर करारा प्रहार, कहा- 'लोग अराजक के दौर में वापस नहीं लौटेंगे'





