जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की धौलपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखण्ड अधिकारी (एसडीएम) डीग देवी सिंह और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर) मुकेश कुमार को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत एक परिवादी से उसकी विवादित जमीन का रिसीवर आदेश कराने की एवज में मांगी गई थी.
एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उपखण्ड अधिकारी देवी सिंह और रीडर मुकेश कुमार उससे जमीन संबंधी आदेश जारी करने के लिए ₹1.50 लाख की रिश्वत मांग रहे हैं.
एसीबी ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन कराया, जिसमें आरोप सही पाए गए. रीडर मुकेश कुमार ने परिवादी से एसडीएम और अपने लिए ₹1.50 लाख की मांग की थी. बाद में परिवादी के अनुरोध पर दोनों अधिकारी ₹80,000 लेने पर सहमत हुए.
योजना के तहत परिवादी ने एसडीएम देवी सिंह के कहने पर ₹80,000 की राशि रीडर मुकेश कुमार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, डीग में सौंपी. यह राशि मुकेश कुमार की कार्य टेबल से बरामद हुई.
इसके बाद एसीबी की टीम ने मौके पर ही रीडर मुकेश कुमार और एसडीएम देवी सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
You may also like
अधिसूचना जल्द होगी जारी, 2-3 चरणों में वोटिंग! बिहार चुनाव की तरीखों पर ताजा अपडेट!
केरल के कॉलेज में गाजा पर डिबेट, नजारा अफगानिस्तान जैसा: पर्दे के पीछे बैठाई गईं हिजाब पहनी मुस्लिम छात्राएँ, इस्लामी कट्टरपंथी डॉ. अब्दुल्ला मंच पर चढ़ा!
गुडबाय एवरीवन....कोटा में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत अधिकारी बनी युवती ने छोड़ा लिपिक प्रेमी ने कर लिया सुसाइड, जाने क्या है पूरा मामला ?
यूपी, बिहार में दिखेगा आसमानी आफत का कहर, तो इन राज्यों में तूफान, बिजली गिरने की आशंका से घबराए लोग; जानें अपने राज्य का हाल!
अगर आपकी गर्लफ्रेंड के होंठों` पर है तिल का निशान, तो जानलें उन के बारे में ये ख़ास राज़