– गांधी घाट के जल्द बहुरेंगे दिन, शासन को भेजा 99.64 लाख का प्रस्ताव
मीरजापुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर पालिका परिषद मीरजापुर के बथुआ वार्ड स्थित गांधी घाट जल्द ही अपनी पुरानी गरिमा और नई साज-सज्जा के साथ नजर आएगा। दशकों से उपेक्षित यह घाट अब वन्दन योजना के अंतर्गत जीर्णोद्धार की ओर बढ़ रहा है। इसके लिए 99.64 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
गांधी घाट का नाम सुनते ही स्थानीय लोगों की भावनाएं जुड़ जाती हैं। यह सिर्फ गंगा स्नान का स्थान नहीं, बल्कि सांस्कृतिक व धार्मिक गतिविधियों का भी प्रमुख केंद्र रहा है, लेकिन वर्षों से यहां आधारभूत सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही थी। वंदन योजना के तहत गांधी घाट का जीर्णोद्धार होने से न केवल श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को सुविधा होगी बल्कि नगर के सांस्कृतिक व धार्मिक महत्व में भी वृद्धि होगी।
ये होंगे बदलाव
योजना के तहत घाट पर संपर्क मार्गों का सुधार, प्रकाश व्यवस्था, विश्राम स्थलों का निर्माण, छायादार शेड, वाटर कियोस्क और साइनेज लगाए जाएंगे। घाट की सीढ़ियों का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कहा कि गांधी घाट जैसे ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का कायाकल्प नगर की पहचान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं कि कार्य विवाद रहित भूमि पर ही कराए जाएं और शासनादेश के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन हो।
बढ़ेगी सुविधा, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
स्थानीय नागरिकों और घाट से जुड़े लोगों में इस घोषणा के बाद उत्साह है। उनका मानना है कि इससे न सिर्फ श्रद्धालुओं को सुविधा होगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। गांधी घाट हमारे वार्ड की शान है। स्थानीय निवासी नागेंद्र सिंह ने कहा कि अगर यहां रोशनी और सफाई की अच्छी व्यवस्था हो जाए तो माहौल और भी भव्य हो जाएगा।
आस्था, संस्कृति और पर्यटन का संगम
जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी घाट का जीर्णोद्धार केवल विकास का कार्य नहीं बल्कि आस्था, संस्कृति और पर्यटन को नया जीवन देने की पहल है। प्रस्ताव पास होने के बाद कार्य प्रारंभ होगा और उम्मीद है कि आने वाले समय में गांधी घाट एक बार फिर मीरजापुर की पहचान बनेगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
यहाँ पुलिस में भर्ती होने के लिए लड़कियों को देनाˈ पड़ता है अपनी वर्जीनिटी का सबूत
दही में मिलाएं ये 3 चीजें और 200 की रफ्तारˈ से बढ़ेगा Vitamin B12 रिजल्ट देख आप भी चौंक जाएंगे
दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी देगी कंप्यूटर साइंस में डिग्री, पढ़ाई का खर्च जान चकरा जाएगा माथा!
बार-बार छींकता था युवक 20 साल बाद नाक से निकलीˈ ऐसी चीज देखकर डॉक्टर भी हिल गए
निकाह से पहले ससुर ने बहू का देखा कुछ ऐसाˈ की फटी रह गई आखें कहानी पढ़कर दहल जाएगा दिल