पूर्वी सिंहभूम 12 अक्टूबर( हि.स.). भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि घाटशिला उपचुनाव Jharkhand को दलाल और भ्रष्टाचार्यों से बचाने का चुनाव है.
हेमंत सरकार कहने को अबुआ सरकार है, लेकिन आज आदिवासी और मूलवासी सबसे ज्यादा पीड़ित हैं.
उन्होंने उन्होंने हेमंत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में बिचौलिए, दलाल, माफिया हावी हैं. यहां भ्रष्टाचार चरम पर है. ऐसे में यह चुनाव राज्य को दलालों, बिचौलियों और माफियाओं से बचाने का मौका है.
बाबूलाल ने यह बातें sunday को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबांदा के मैदान में बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के काम पूरी तरह ठप्प हैं. जनता को अपना घर बनाने के लिए बालू तक नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि Jharkhand गठन के बाद जब उनके नेतृत्व में सरकार बनी तो जनता के लिए बालू फ्री कर दिया गया था, लेकिन जब 2013 में हेमंत सोरेन Chief Minister बने तो उन्होंने बालू घाटों को दिल्ली,मुंबई,Bihar से दलालों बिचौलियों को बुलाकर बालू घाट लूटने के लिए सौंप दिया.
उन्होंने कहा कि आज जब कोई गरीब जनता नदी के बालू घाट से बालू उठाता है तो पुलिस उसे पकड़ लेती है. उन्होंने कहा कि घाटशिला की जनता उपचुनाव में यह संदेश देगी कि राज्य को अब दलालों बिचौलियों से बचाना है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ संसाधनों की लूट हो रही है. वहीं राज्य की डेमोग्राफी भी बदल रही है. आज जो जनगणना के आंकड़े हैं वे कांग्रेस के शासन के हैं. इसमें साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे आदिवासियों की आबादी जो 1951 में 36 प्रतिशत थी वह घटकर 26 प्रतिशत हो गई. सनातनी हिंदू 88 प्रतिशत से घटकर 81 प्रतिशत हो गए और मुस्लिम आबादी 8.9 प्रतिशत से बढ़कर 14.3 प्रतिशत हो गई.
उन्होंने कहा कि यह सामान्य वृद्धि नहीं है बल्कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण है जिसे यह सरकार संरक्षण दे रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य की माटी,रोटी और बेटी को बचाने केलिए संकल्पित है.
उन्होंने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं से जीत का संकल्प पूरा करने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि चाकुलिया के गांव में जहां मुस्लिम आबादी शून्य थी अब वहां भी मुस्लिम अपना आधार कार्ड बनवा रहे हैं. यह सब एक सुनियोजित षड्यंत्र का परिणाम है.
सम्मेलन में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, खिजरी के पूर्व विधायक राम कुमार पाहन सहित कई पार्टी के नेता उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
दिल्ली-एनसीआर आवासीय बाजार ने जुलाई-सितंबर की अवधि में 19 प्रतिशत की शानदार वृद्धि की दर्ज : रिपोर्ट
Amit Shah ने किया तीन नए आपराधिक कानूनों पर लगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
दुनिया की वो अजीब जगह जहां लगता हैं` दुल्हनों का बाजार, प्याज-टमाटर की तरह खरीद सकते हैं बीवी
सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी बने रणजी ट्रॉफी में बिहार के उपकप्तान
IND vs AUS: रोहित बाहर, यशस्वी-गिल ओपनर, 4 आलराउंडर्स और 2 तेज गेंदबाज, पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11