– नगर निगम इंदौर और यूएनएसीसीसी के बीच हुआ एमओयू
इंदौर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम और यूनिटी ऑफ़ नेशंस एक्सन फॉर क्लाइमेंट चेंज कांउसिल (यूएनएसीसीसी) के बीच गुरुवार को सस्टेनेबल हाउसिंग प्रोग्राम के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं सह अध्यक्ष यूएनएसीसीसी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ सस्टेनेबल डेवलपमेंट के डायरेक्टर जनरल डॉ. श्रीकांत के. पाणिग्राही के मध्य ऐतिहासिक एमओयू साइन किया गया। इस पहल से बीपीएल एवं निम्न आय वर्ग परिवारों को नेट जीरो हाउसिंग उपलब्ध कराने, जिससे की ऊर्जा और ईंधन खर्च में 30 प्रतिशत तक की बचत संभव होगी।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ऑनलाईन जुडे एवं म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष प्रताप करोसिया, यूएनएसीसीसी के फाउंडर चेयरमेन डॉ. रजत शर्मा, केआरसी हेड डॉ. लता सुरेश, रिटायर्ड डीजीपी अनिल प्रथम, पूर्व आयएएस अजय मिश्रा, आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत, निरंजनसिंह चौहान, प्रताप नायर, ऋषभ बागोरा व अन्य उपस्थित थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भविष्य के इंदौर के लिये, क्लाइमेंट एक्शन प्लान के लिये, नेट जीरो के लिये और सस्टेनेबल इंदौर बनाने के लिये आज यूएनएसीसीसी के मध्य एमओयु के संबंध में कान्फ्रेंस ऑन सस्टेनेंबल इंदौर – ए मॉडल फॉर सिटीस अराउण्ड दी वर्ल्ड आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इंदौर के भविष्य के लिये रोडमेप को तैयार कैसे किया जाये, किस प्रकार से काम किया जाये, इस पर समुंद्र मंथन की तरह ही मंथन करने के सस्टेंनेबल रोडमेप पर आज चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि इंदौर के स्वच्छता मॉडल पर देश के अन्य शहर कार्य कर रहे है, इंदौर अब स्वच्छता के अगले लेबल पर कार्य कर रहा है। वर्तमान में इंदौर डिजिटल इंदौर, क्लीन इंदौर, ग्रीन इंदौर के साथ ही सोलर सीटी के लिये काम कर रहा है, इंदौर को वर्ष 2045 के लिये नेट जीरो बनाने के लिये जनभागीदारी से साथ काम किया जायेगा।
यूनिटी ऑफ़ नेशंस एक्सन फॉर क्लाइमेंट चेंज कांउसिल (यूएनएसीसीसी) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ सस्टेनेबल डेवलपमेंट के डायरेक्टर जनरल डॉ. श्रीकांत के. पाणिग्राही ने कहा कि इंदौर ने शुरू से ही शत प्रतिशत स्वच्छता प्राप्त के लिए उपयुक्त संकेतकों को लक्षित करने हेतु एक रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाया है, स्वच्छता और अपशिष्ट संग्रहण प्रणाली में बदलाव के साथ साथ नागरिको में स्वच्छता के प्रति बेहतर आदतें विकसित करने हेतु इन प्रथाओं को लोकप्रिय बनाने के कई उपाय किए है। इंदौर शहर और इसके लोगों ने स्वच्छता को अपनी संस्कृति और अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है, इंदौर अब स्वच्छता के मामले में दुनिया के लिए एक आदर्श बन गया है, इंदौर ने राष्ट्र और मध्य प्रदेश राज्य के गौरव को बढाया है, यह इंदौर की जनता ही है जिसने सामूहिक रूप से यह कार्य किया है।
यूएनएसीसीसी के महानिदेशक डॉ. पाणग्राही ने कहा कि हमारी संस्था युनाईटेड नेशन एक्सन फॉर क्लाइमेंट चेंज कांउसिल (युएनएसीसीसी) संयुक्त राष्ट्र यूएन के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है, यूएनएसीसी के लिये यह वैश्विक सहयोग, विकास और निवेश का एक आदर्श मॉडल है, यूएनएसीसीसी का लक्ष्य कार्यक्रम को यूरोप, अफ्रीका और खाडी देशों तक पहुंचाना है, जिससे सतत और सशक्त समुदायों का एक वैश्विक नेटवर्क तैयार हो सके। यूएनएनसीसीसी ने विश्व के विभिन्न देशो में कहा किया है, जिनमें मुख्य रूप से डेनमार्क का कोपेनहेगन, नीदरलेंडस का एम्स्टर्डम, स्वीडन का स्टॉकहोम, नॉवें का ओस्लो, कनाडा का वैंकूवर शामिल हैं।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कान्फ्रेंस में वर्चुअल जुडकर कहा कि किसी भी प्रदेश का शहर उसके वातावरण , वायु सुधार, परिवहन, स्वच्छता के अपने महत्व से जाना जाता है, यूएनएसीसीसी निगम के साथ मिलकर देश की बेहतर सीटी का निर्माण करेगी, इंदौर ने सस्टेनेबल सिटी के लिये अच्छा काम किया है, इंदौर देश में स्वच्छता में नंबर वन शहर है, मैं इंदौर के जेलरोड, 56 दुकान को मिस करता हॅू, इंदौर में रेगपिकर्स के लिये किये गये कार्यों की भी सराहना की।
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि इंदौर ने नवाचार में अच्छे काम किये हैं, इंदौर का हमेशा से प्रयास रहता है कि इंदौर अपने शहर के साथ ही अन्य शहरों के लिये भी स्वच्छता के लिये काम करें, इंदौर वेस्ट मेनेजमेंट की स्टेजी पर लगातार नये नवाचारों पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर के शहरवासी इंदौर को साफ करते है, नागरिकों की सहभागिता व सहयोग से इंदौर इस स्थान पर पहुंचा है, इंदौर में अवरनेस क्षमता सभी में है, इंदौर ने तेजी के साथ एयर क्वालिटी सुधार के लिये काम किया है, इंदौर में कचरे के हर पार्ट को बेहतर तरीके से प्रोसेस किया है, आज के इस मंथन और विचार को इंदौर बेहतर तरीके से अपनाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
AUS vs SA 2nd ODI: मैथ्यू ब्रीट्ज़के और ट्रिस्टन स्टब्स ने ठोके अर्धशतक, साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 278 रनों का लक्ष्य
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा के बिस्तर की आदतों पर चर्चा
मां प्रेमी के साथ बना रही थी संबंध, गलती से आˈˈ गया बेटा-कांड जान कांप उठेंगे
क्या ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार फिर से एक साथ हैं?
स्यानाचट्टी में बनी झील में डूबे 30 से अधिक आवासीय भवन, खतरा बरकरार