पूर्वी चंपारण,16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात शनिवार को सुगौली पहुंचे और नगर स्थित ऐतिहासिक राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की।
इस दौरान उन्होंने मठ परिसर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा की तथा धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया। एसपी ने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व सामाजिक सद्भाव, भाईचारे और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की। पूजा-अर्चना के बाद एसपी ने मठ परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात कर पर्व की शुभकामनाएं दीं।
मौके पर मठ के महंत मनीष दास, पूर्व विधान परिषद सदस्य सतीश कुमार, व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, राजन कुमार, जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, चंदन कुमार, उत्तम श्रीवास्तव, साबिर आलम, रामाश्रय पासवान सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
हरी मिर्च काटने के बाद होती है हाथों में जलनˈ तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय झट से मिलेगा आराम
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्से मेंˈ दोस्त के साथ ले लिए फेरे
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना साˈ करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूजˈ की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
गाड़ी का नंबर डालकर कर सकते हैं फास्टैग रीचार्ज जानˈ लें पूरा प्रोसेस