रांची, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली की देर रात बेड़ो थाना क्षेत्र के मुड़ामु गांव में पूर्व अपराधी सोमा उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना दीपावली के कार्यक्रम के दौरान हुई, जब सोमा उरांव का किसी व्यक्ति से विवाद हो गया. पुलिस इस मामले के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित मुड़ामु गांव में दीपावली के अवसर पर गांव के अखाड़ा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. देर रात लगभग डेढ़ बजे इसी कार्यक्रम के दौरान पूर्व अपराधी सोमा उरांव का एक व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी होती रही. इसी कहासुनी के बीच सोमा उरांव को गोली मार दी गई. गोली लगने से सोमा की मौके पर ही मौत हो गई.
गोली चलने के बाद अखाड़े में अफरातफरी मच गई और लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. वारदात को अंजाम देने वाला व्यक्ति इसी भगदड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बेड़ो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय ने इस संबंध में मंगलवार को बताया कि Monday की देर रात आपसी विवाद में पूर्व अपराधी रहे सोमा उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. जांच के क्रम में जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार हत्याकांड को अंजाम देने वाला भी एक अपराधी ही है. हत्या का आरोपित मृतक सोमा उरांव का पूर्व परिचित था. हत्याकांड के जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. हत्यारे की पहचान हो गयी है. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
रजनीकांत ने 'बाइसन' के निर्देशक मारी सेल्वराज की तारीफ की –
बिहार विधानसभा चुनाव: बड़हरा सीट पर राजद के गढ़ में जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी भाजपा, जानें चुनावी समीकरण –
बुढ़ापे में भी जवानी ला देगा यह पौधा ! सिर्फ 7 दिन कर लें सेवन, नस-नस में दौड़ने लगेगी घोड़े सी ताकत
अभी-अभी: प्रेमानंद महाराज जी को लेकर आई बुरी खबर, अस्पताल में…!
UIDAI का बड़ा फैसला: 10 साल पुराने Aadhaar कार्ड वालों के लिए जरूरी खबर… जारी की नई डेडलाइन..