– प्रदेश में 1 जून से 31 जुलाई तक 28.7 इंच हो चुकी बारिश
भोपाल, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर फिलहाल थम गया है। प्रदेश में अगस्त का पहला सप्ताह सूखा निकल गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेश में कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय नहीं होगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ज्यादातर शहरों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार रहने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी एक मानसून ट्रफ, एक अन्य ट्रफ और एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम की एक्टिविटी है, लेकिन प्रदेश में इसका कोई असर नहीं है। इस वजह से भारी बारिश का दौर थमा हुआ है। 10 अगस्त तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। हालांकि कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को शिवपुरी में ही हल्की बूंदाबांदी हुई। दूसरी ओर, छतरपुर के खजुराहो में पारा 35 डिग्री पर पहुंच गया। ग्वालियर, रतलाम, श्योपुर, उज्जैन, ग्वालियर, दमोह, नौगांव, रीवा, सतना, सिवनी, उमरिया में पारा 33 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। वहीं, नर्मदापुरम, जबलपुर, मंडला, सीधी, टीकमगढ़ में 34 डिग्री के पार रहा। भोपाल में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रदेश में 1 जून से 31 जुलाई तक औसत 28.7 इंच बारिश हो गई। 1 से 6 अगस्त के बीच सिर्फ 0.7 इंच पानी ही गिरा। हालांकि, यह कुल कोटे की 77 प्रतिशत है। वहीं, अब तक 40 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो आखिरी तक चलता रहेगा। ऐसे में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएगा। इस बार सबसे ज्यादा पानी गुना में गिरा है। यहां 45.8 इंच बारिश हो चुकी है। निवाड़ी में 45.1 इंच, मंडला-टीकमगढ़ में 44 इंच और अशोकनगर में 42 इंच के करीब बारिश हो चुकी है। विदिशा, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, डिंडौरी, सागर, पन्ना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, नर्मदापुरम और उमरिया में 30 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इंदौर में सबसे कम 11 इंच, बुरहानपुर में 11.1 इंच, बड़वानी में 11.5 इंच, खरगोन में 11.8 इंच और खंडवा में 12.8 इंच पानी ही गिरा है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर : भारत ने मार गिराए पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट समेत 6 विमान (लीड-1)
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने गाजा पर इजरायली नियंत्रण का किया विरोध, अमेरिकी राजदूत बोले 'ये गलत'
'वॉर 2' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, कामुक सीन, अश्लील डायलॉग और इशारों समेत 6 जगहों पर काट-छांट, जानिए रनटाइम
बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस पर पेड़ गिरा, 5 की मौत, 1 गंभीर
Rajya Sabha Chairman : जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में सेंध कपिल सिब्बल ने पूछा क्या पूर्व उपराष्ट्रपति सुरक्षित हैं