रांची, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand के तीन जिलों में 14 नवंबर तक शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग में इसे लेकर बुधवार को येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी प्रकार के बदलाव नहीं होने की जानकारी दी है.
मौसम विभाग ने राज्य के जिन तीन जिलों (पश्चिमी हिस्से) में शीतलहर चलने की संभावना जताई है, उनमें पलामू, गढ़वा और लातेहार शामिल है.
इधर, राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में सिमट जा रहे हैं. सुबह में भी कनकनी महसूस की जा रही है.
राज्य के अधिकांश जिलों में औसत न्यूनतम तापमान में 1 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, दिन में मौसम साफ रहने और अच्छी धूप खिलने की वजह से लोगों को काफी राहत मिल रही है.
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे अधिक तापमान चाईबासा में 31.4 डिग्री और सबसे कम तापमान गुमला में 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बुधवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से मौसम साफ रहा और अच्छी धूप खिली रही.
रांची में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री, जमशेदपुर में 29.1 और 12.4 डिग्री, डाल्टनगंज में 29.2 और 10.3 डिग्री, बोकारो में 25.6 और 11.5 डिग्री और चाईबासा में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

सिर्फ दो मैच खेलकर टीम इंडिया को जिताया वर्ल्ड कप... अब सरकार ने दिया करोड़ों का इनाम, शेफाली वर्मा पर पैसों की बारिश

Namo Bharat Track: रेल की पटरियों के बीच बना बिजली घर! एनसीआरटीसी का 'सोलर ऑन ट्रैक' प्रोजेक्ट, जानें कहां से हुई शुरुआत

बिहार चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, प्रदेश की जनता का आभार: विजय कुमार चौधरी

ऊंट ने मालिकˈ का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर﹒

लाल किले के पास हुए ब्लास्ट पर भड़के संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद





