रांची, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand की राजधानी रांची में काली पूजा श्रद्धा-भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है. इस पावन अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है. शहर के डोरंडा स्थित न्यू काली पूजा समिति, काली मंदिर रोड का ऐतिहासिक 44वां काली पूजा समारोह का भी मंगलवार को शुभारंभ हुआ.
Rajasthanी कला एवं संस्कृति की थीम पर सजे पंडाल में माँ काली की स्थापना की गयी है. यहां माँ काली के दिव्य दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों एवं क्षद्धालुओं का आगमन हो रहा है. लोग माँ के दर्शन एवं पूजन कर भक्तजन मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
इससे पहले मंत्री संजय सेठ ने पूजा पंडाल का उद्घाटन मंगलवार को पांच श्रद्धेय संतों के साथ किया. आगामी 24 अक्टूबर तक यहां अनुष्ठान होगा और मुर्ति विसर्जन आगामी 25 अक्टूबर को किया जाएगा.
रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने पंडाल का उद्घाटन करते हुए समिति की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह पूजा न सिर्फ धार्मिक आयोजन, बल्कि सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है. Rajasthanी थीम से Jharkhandवासियों को नई प्रेरणा मिलेगी.
पूजा समिति के अध्यक्ष शंभु गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष पंडाल को Rajasthanी लोककला, रंग-बिरंगे झरोखों, पारंपरिक चित्रकला और सांस्कृतिक प्रतीकों से सजाया गया है, जो दर्शकों को Rajasthan की जीवंत संस्कृति का अनुभव कराएगा. कार्यक्रम में पूजा-अर्चना के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. समिति ने आनेवाले दिनों में रात्रि भोज, सांस्कृतिक संध्या और विशेष दर्शन की व्यवस्था की है.
उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय मंत्री के अलावा विशेष रूप से आलोक दुबे, जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शहदेव, शंभू गुप्ता, सुबोध सिंह गुड्डू, वार्ड 45 के भावी प्रत्याशी रितेश थापा, अजय घोष, मनोज मालाकार, बिट्टू घोष, टापू घोष, पप्पू बलि, बबलू शाह, मनोज नायक, देवराज बर्मन, मितवा घोष, शिशिर क्षेत्री, बाबू सोना, अमित गुप्ता, नितेश गुप्ता, विकी घोष, जयंत मजूमदार, दीपू जयसवाल, धीरज गुप्ता, रवि सिंह, उज्जवल, विकी क्षेत्री, गुंजन थापा, उज्जवल थापा, सूरज मांझी, प्रणव क्षेत्री, दोलन गोप और मिडिया प्रभारी समेत बडी संख्या में स्थानीय निवासी भक्तजन मौजूद थे.—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट 'बैस्टियन' की हर रात की कमाई सुन कान से निकलेगा धुआं, एक टेबल पर लोग करते इतने खर्च?
दिल्ली में मर्डर आरोपी 'डांसर' के साथ पुलिस की मुठभेड़, अपराधी अरेस्ट, इंस्पेक्टर घायल
Chandigarh Horror: बेटा नहीं राक्षस है... दिवाली पर शख्स ने अपनी मां को 16 बार चाकू घोंपा, फिर गला काटकर मार डाला
देहरादून में होगा 47 वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा, ये है उद्देश्य
सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में गिरावट जारी, चेन्नई में शिखर से 27 हजार रुपये तक फिसली चांदी