श्रीनगर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने Saturday को श्रीनगर कें बॉटनिकल गार्डन में घाटी के पहले गुलदाउदी थीम गार्डन का दौरा किया. इसे हाल ही में जनता के लिए खोला गया है.
एक प्रवक्ता के अनुसार उपराज्यपाल के साथ उनके प्रमुख सचिव मंदीप भंडारी पुष्प कृषि, उद्यान एवं उद्यान विभाग के सचिव जुबैर अहमद और श्रीनगर के उपायुक्त अक्षय लाबरू सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. प्रवक्ता ने बताया कि पुष्प कृषि विभाग द्वारा विकसित 100 कनाल में फैला जम्मू-कश्मीर का पहला गुलदाउदी थीम गार्डन स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए शरद ऋतु के फूलों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करता है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व Chief Minister फारूक अब्दुल्ला तथा Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने गुलदाउदी थीम गार्डन का दौरा किया. इस गुलदाउदी थीम गार्डन का उद्घाटन Chief Minister उमर अब्दुल्ला द्वारा 25 अक्टूबर को किया गया था.
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like

अमेरिका की वजह से बांग्लादेश खरीद रहा चीनी SY-400 बैलिस्टिक मिसाइल, बाइडेन-कमला हैरिस की साजिश का दिख रहा असर

BSF Vacancy 2025: बंद होने वाले हैं बीएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के आवेदन, 10वीं पास को ₹69100 तक मिलेगी सैलरी

260 रुपये चोरी मामले में टकसाल कर्मचारी को राहत नहीं, कोर्ट ने कहा- इसका देश की अर्थव्यवस्था पर सीधा असर

3 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

फैमिली बिजनेस बन गया है...राहुल, प्रियंका का नाम लेकर थरूर का परिवारवाद पर सीधा हमला





