देहरादून, 3 मई . द्वादश ज्योर्तिलिंग में एक ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. बर्फली चट्टानों के मध्यम स्थित केदानाथ के कपाट खुलने के बाद से अब तक 55,374 श्रद्धालु बाबा का पूजन कर चुके हैं. शुक्रवार को धाम के कपाट खुले और अब तक दर्शन करने वाले पुरुषों की संख्या 15829, महिला 9129, बच्चे 262 यानि आज कुल 25,220 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. कुल श्रद्धालुओं की संख्या 55,374 हो चुकी है.
बता दें कि अभी 30 अप्रैल को यमुनोत्री-गंगोत्री के कपाट खुलने के बाद 2 अप्रैल को केदारनाथ और 4 मई को भू-बैकुंठ बदरीनाथ के कपाट खुलने है. शुरूआत में ही यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी नजर आ रही है. कुल मिलाकर इस बार यात्रा पिछले सालों का रिकार्ड तोड़ने वाली है.
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
मुठ्ठी भर काले तिलदूर कर देंगे ग्रह दोष, चमक जायेगी किस्मत 〥
किस्मत पलटने से मौत को टालने तक, काले कुत्ता का यह टोटका बदल देगा आपकी जिंदगी 〥
मंत्र: रोज सुबह उठने के तुरंत बाद बोले ये लाइन का मंत्र, पूजा पाठ करने की भी कोई जरुरत नहीं 〥
ATM से कैश निकालने की रफ्तार तेज हुई, कुछ राज्यों में 8% तक बढ़ा उपयोग
अगर पुलवामा की रिपोर्ट आती तो पहलगाम नहीं होता, RJD नेता मनोज झा ने सरकार को घेरा