Prayagraj, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित शास्त्री पुल से गुरुवार को एक महिला ने गंगा में छलांग लगा दी. सूचना पर सक्रिय हुई झूंसी थाने की पुलिस टीम गोताखोर एवं जाल डालकर उसकी तलाश कर रही है. लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया है.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि झूंसी थाने को सूचना मिली कि झूंसी के चमनगंज गांव निवासी विन्ना यादव पत्नी अजय कुमार यादव किसी बात से नाराज़ होकर घर से निकली और शास्त्री पुल पर पहुंचने के बाद गंगा में छलांग लगा दी.इस सूचना पर पहुंची झूंसी थाने की पुलिस टीम ने उसकी तलाश करने के लिए गोताखोरों एवं नाविकों के सहयोग से गंगा में जाल डालकर तलाश शुरू कर दी है.
झूंसी थाना प्रभारी ने बताया कि देर शाम तक उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है. पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि विन्ना यादव का मायका शेरडीह गांव में है. उसकी शादी वर्ष 2019 झूंसी के चमनगंज गांव निवासी अजय यादव से हुई थी. बीते कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही है. गुरुवार को विन्ना नाराज होकर घर से निकली और शास्त्री पुल से गंगा में छलांग लगा दी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

विधायकों को 30 लाख तक की गाड़ी खरीदने पर दो फीसदी की सब्सिडी मिलेगी, ईवी पर है छह फीसदी

Chhath Puja: ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल, नहीं जा पाए घर, अब गुड़गांव में ही मनाना पड़ेगा छठ का महापर्व

चेन्नई में रोजगार मेला 2025 : 116 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

Rajasthan: 'थप्पड़बाज' निलंबित एसडीएम छोटूलाल शर्मा को लेकर पहली पत्नी ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा

एक कामकाजी महिला के घर का ए सी खराब हो गया` । उसने मेकैनिक को फोन किया…





