नई दिल्ली (Udaipur Kiran News): बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शुमार Vivo अपनी नई X300 सीरीज को अगले महीने चीन में लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज में Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल हो सकते हैं. खास बात यह है कि बेस मॉडल MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर और 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आ सकता है.
Geekbench पर Vivo के नए स्मार्टफोन को मॉडल नंबर Vivo V2515 के साथ लिस्ट किया गया है. माना जा रहा है कि यह Vivo X300 का इंटरनेशनल वेरिएंट हो सकता है. सिंगल-कोर टेस्ट में इसने 3,177 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 9,701 प्वाइंट हासिल किए. लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 15GB RAM और ऑक्टाकोर चिपसेट मिलेगा. CPU कोर और क्लॉक स्पीड से यह साफ हो गया है कि इसमें MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया जाएगा. यह इस प्रोसेसर के साथ आने वाले शुरुआती स्मार्टफोन्स में से एक होगा.
कैमरा और डिस्प्ले फीचर्सVivo X300 सीरीज में भी, X200 सीरीज की तरह, Zeiss ट्यून्ड कैमरा सेटअप मिल सकता है. Vivo X300 का एक वेरिएंट चीन के सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम BeiDou की सैटेलाइट मैसेजिंग सर्विस को सपोर्ट कर सकता है. इसमें कॉम्पैक्ट 6.3 इंच डिस्प्ले दिए जाने की संभावना है.
वहीं, Vivo X300 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें शामिल हैं:
-
50MP Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा (1/1.3 इंच)
-
200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (1/1.4 इंच)
-
50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा
Vivo X200 सीरीज की तुलना में X300 Pro को कैमरा और डिजाइन दोनों स्तर पर अपग्रेड किया गया है.
डिस्प्ले और अन्य फीचर्सकंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao के अनुसार, Vivo X300 Pro में 6.78 इंच फ्लैट डिस्प्ले और बेहद स्लिम बेजेल्स होंगे. जबकि Vivo X200 Pro में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया था.
Vivo X300 Pro में नई प्रॉपराइटरी वाइब्रेशन मोटर और कंपनी का खुद का Universal Signal Amplifier चिपसेट होगा. इस सीरीज में 92-डिग्री वाइड-एंगल 50MP Zeiss सपोर्टेड सेल्फी कैमरा ऑटोफोकस के साथ दिया जा सकता है.
You may also like
क्या आप जानते हैं सिर्फ बढ़ती ही नहीं, घटती भी है इंसानों की लंबाई? मेडिकल साइंस ने किया चौकाने वाला खुलासा
Arshdeep Singh ने T20I में पूरा किया अनोखा शतक, ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने
जानें क्यों अपनी ब्रा खोलकर` यहां लड़कियां मांगती हैं मन्नत, बजह जानकर खा जाओगे चक्कर, टूरिस्ट भी किस्से सुनकर आते हैं घूमने
DPS द्वारका सहित दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन ने खाली कराई बिल्डिंग, सर्च ऑपरेशन जारी
40,000 करोड़ की संपत्ति के विवाद में हाईकोर्ट का सिंधिया परिवार को राजीनामा के आदेश