भोपाल, 3 मई . मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को बादल छाए रहे और 21 जिलों में बारिश दर्ज की गई. 6 जिलों में तेज आंधी चली. रतलाम में पारा 44.2 डिग्री तक पहुंच गया. इसके उलट, राजधानी भोपाल में बादलों की मौजूदगी के बावजूद तापमान में गिरावट नहीं आई. यहां अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत करीब 40 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट है. इनमें से 7 जिले सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार 6 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, जिन जिलों में आज शनिवार को बारिश हो सकती है, उनमें भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सागर, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं. यहां गरज-चमक और बारिश हो सकती है. जबकि इंदौर, उज्जैन, सीहोर, देवास, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम और बड़वानी में गर्मी का असर रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में ओले-बारिश का दौर जारी है. अगले कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को बारिश और आंधी के साथ ही गर्मी का असर भी देखा गया. भिंड में तेज हवा के साथ बारिश हुई. मुरैना में भी तेज बारिश हुई. ग्वालियर में भी हल्की बरसात हुई. इससे दिन के तापमान में गिरावट हुई. दूसरी ओर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में गर्मी का असर देखा गया. रतलाम सबसे गर्म रहा. यहां दिन का तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नरसिंहपुर में 43.6 डिग्री, खंडवा में 43.1 डिग्री, खरगोन में 43 डिग्री, धार में 42.4 डिग्री, शाजापुर-रायसेन में 42.2 डिग्री, शिवपुरी में 42 डिग्री, बैतूल में 40.8 डिग्री, नर्मदापुरम में 40.1 डिग्री और दमोह में पारा 40 डिग्री सेल्सियस रहा. बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 41.6 डिग्री, इंदौर में 41.4 डिग्री, ग्वालियर में 36.6 डिग्री, उज्जैन में 41.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
'रेड 2' का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका
मां के निधन से भावुक हुए बोनी कपूर, पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि
नए जूते पहनकर घर से निकला युवक फिर संदिग्ध हालातों में 500 मीटर दूर मिला शव, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
Real vs Fake Paneer: जानिए असली और नकली पनीर के फर्क को, वरना सेहत होगी खराब
PBKS vs LSG Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-54 के लिए- 04 मई