मुंबई/नई दिल्ली, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के 2,000 रुपये के नोट को चलन से हटाये जाने के दो साल से भी ज्यादा समय के बावजूद 6,017 करोड़ रुपये मूल्य का ये नोट अब भी चलन में है। दो हजार रुपये का यह बैंक नोट वैध मुद्रा बने हुए हैं।
आरबीआई ने शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक आंकड़ों में बताया कि चलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये था। ये नोट 31 जुलाई, 2025 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर अब 6,017 करोड़ रुपये रह गया है।
आरबीआई के मुताबिक इस प्रकार 19 मई, 2023 तक चलन में रहे 2,000 रुपये के बैंक नोटों का 98.31 फीसदी बैंकों में वापस आ चुका है। दो हजार रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। नौ अक्टूबर, 2023 से रिजर्व बैंक के निर्गम कार्यालय भी व्यक्तियों/संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के माध्यम से लोग 2,000 रुपये के नोट अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय को भेज रहे हैं। रिजर्व बैंक ने कहा है कि दो हजार रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। रिजर्व बैंक के ये निर्गम कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
ना अंडरवियर… ना सलवार… सिर्फ फटाˈ हुआ सूट पहनकर सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस, देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
लड़की ने पहले देखी 'रेड' फिल्मˈ फिर फिल्मी स्टाइल में अपने ही रिश्तेदार के घर में मारा छापा कर गई लाखों की लूट
गिर के जंगलों की मशहूर जोड़ी 'जय-वीरू' की मौत कैसे हुई, पूरी कहानी
'क्योंकि सास भी कभी..' की टीवी पर वापसी, स्मृति इरानी के इस शो पर क्यों उठे थे सवाल
ये हैं भारत की 8 सबसेˈ कठिन धार्मिक यात्राएं, जहां रास्ता मौत का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा