जोधपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan उच्च न्यायालय ने ओसियां विधानसभा क्षेत्र में नवसृजित तीन राजस्व ग्रामों को निरस्त करने संबंधी दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया है.
Rajasthan सरकार ने पूर्व में हतुंडी गांव से हरका नाडा और ढेरों की ढाणी तथा नेवरा गांव से शहीद गोरखराम नगर नामक नए राजस्व ग्रामों का गठन किया था. इस पर आपत्ति जताते हुए प्रार्थी मलाराम, देदाराम व अन्य ने उच्च न्यायालय में रिट याचिकाएं दायर की थीं.
सुनवाई के दौरान हतुंडी के सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश सुथार, राजेंद्र जाखड़ और नेवरा की सरपंच आसी देवी की ओर से अधिवक्ता रामनिवास हाणिया ने अदालत में विस्तृत तर्क, तथ्य व साक्ष्य प्रस्तुत किए. उन्होंने बताया कि नए राजस्व ग्रामों का नामकरण, मूलभूत सुविधाओं के लिए भूमि और प्रस्ताव संबंधी प्रक्रियाएं विधिसम्मत हैं. न्यायालय ने सुनवाई के बाद तीनों राजस्व ग्रामों को निरस्त करने संबंधी याचिकाओं को खारिज कर दिया. साथ ही, न्यायमूर्ति कुलदीप माथुर ने इनसे संबंधित अन्य 11 याचिकाओं को भी खारिज करते हुए अपना आदेश पारित किया.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
(अपडेट) करूर हादसा: विजय की रैली में भगदड़ से 38 की मौत, सुरक्षा खामियों ने उठाए गंभीर सवाल
यूएन में एस. जयशंकर का बड़ा बयान- पाकिस्तान आतंकवाद का ग्लोबल सेंटर
WI vs NEP: नेपाल ने रच दिचा इतिहास, वेस्टइंडीज को 19 रनों से धूल चटाकर हासिल की किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ पहली जीत
कभी आंखों में भर आए आंसू, कभी अपनों को संभाल मुस्कुराई, दुर्गा पूजा के पहले दिन साड़ी में रानी- काजोल ने जीता दिल
जबलपुरः नर्मदा महोत्सव में गूंजेंगे लखवीर सिंह लक्खा, मैथिली ठाकुर और अभिलिप्सा पांडा के भजन