प्रयागराज, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सिविल लाइन थाने की पुलिस टीम ने शनिवार को हाथीपार्क के समीप से पच्चीस हजार के ईनामी बदमाश को गिरफतार किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 42 सौ रुपए नगद बरामद किया है। बरामद हुआ रुपया लूटे गए मोबाइल बेचने से मिला है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नगर के कैन्ट थाना क्षेत्र के न्यू कैण्ट आरए बाजार तोपखाना निवासी आकाश भारतीया उर्फ आकाश बिहारी पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र कुमार है। इसके खिलाफ लूट सहित शहर के विभिन्न थानों में कुल 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस टीम ने हाथी पार्क के पास से गिरफ्तार किया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
बिना मारे चूहे इस तरह भगाएं घर से घर की ही चीजोंˈ से दिखेगा रैट किल दवाइयों जैसा असर
ट्रकवाले ने जान पर खेलकर बचाई थी लड़की की इज्जत, 4 सालˈ बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान
पावर सेक्टर के इस पेनी स्टॉक में LIC के पास 9 करोड़ से भी ज़्यादा शेयर है, पब्लिक शेयरहोल्डिंग भी बढ़ी
Mohammad Rizwan ने एशिया कप 2025 से बाहर होने के बाद वेस्ट इंडीज का किया चयन
पापा के साथ समीरा ने बिताया बेहतरीन समय, 'रेड्डी गारु' का जताया आभार